देश की सबसे बड़ी होटल चेन कंपनी ओयो रूम्स अब होटल रूम के साथ ही नए व्यवसाय में भी पैर रखने जा रही है। इसके तहत ओयो रूम्स अब लंबे समय के लिए आवासीय संपत्तियाँ किराये पर उठाएगी।
ओयो इसके लिए संपत्ति के मालिक से स्वतंत्र रूप से बात कर रही है। अपनी इस सुविधा के अंतर्गत ओयो जरूरत मंद युवाओं को रहने के लिए संपत्ति उपलब्ध कराएगी। इस समय इस यूनिट के पास करीब 36 सम्पत्तियाँ हैं, जिनमे कुल 2000 बेड की सुविधा उपलब्ध है। वहीं ओयो अब मेट्रो शहरों में इसे बढ़ा कर 50 हज़ार बेड तक करना चाहता है।
ओयो इसी के साथ संपत्ति के किराए, डिपॉज़िट व मैंटेनेंस का ख्याल रखेगी।
हाल ही में ओयो के सीओओ अमित टंडन नें कहा था कि साल 2022 तक ओयो विश्व की सबसे बड़ी होटल चेन बन सकता है।
ओयो ने हाल ही में सॉफ्टबैंक से 1 अरब डॉलर का निवेश इकट्ठा किया था। इसके बाद ओयो अब अपने व्यापार का विधिवत विस्तार करना चाह रही है। ओयो की यह नयी सुविधा शुरुआती दौर में नोएडा, गुड़गाँव, बेंगलुरु व पुणे आदि शहरों में ही में मिलेगी।
कंपनी के मुख्य विकास अधिकारी कविकृत ने कहा है कि “यह हमारे लिए बड़ा मौका है, इसके पहले भी हम कई पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं, हम नए युवकों को टार्गेट कर रहे हैं, जो इन नए शहरों में अपनी पहली या दूसरी नौकरी पर हैं।”
हाल ही में ओयो में सॉफ्टबैंक द्वारा किए गए 1 अरब डॉलर के निवेश के बाद अब ओयो कंपनी की अनुमानित कीमत 5 अरब डॉलर के आस-पास हो गयी है। ओयो इस वक़्त भारत के अलावा चीन, सिंगापुर, मलेशिया, यूके, यूएई व इंडोनेशिया में अपना व्यवसाय कर रही है। हालांकि कंपनी को चीन में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ रही है।