Thu. May 2nd, 2024
    ashwin

    भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले कंगारुओं की टीम भारत के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन की डरी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया के सामने अश्विन की गेंदबाजी का रिकार्ड बहुत अच्छा रहा हैं।

    ऑस्ट्रेलिया के युवां खिलाड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ऐडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले, अश्विन के खिलाफ कैसे बल्लेबाजी करनी हैं उसको लेकर चिंता में हैं तो, इसलिए वह टीम के युवा खिलाड़ी हैरी नेल्सन से अपनी बैटिंग में सुधार के लिए उनसे सुझाव ले रहे हैं।

    हैरी नेल्सन भी बायं हाथ के बल्लेबाज हैं औऱ उन्होनें अभ्यास मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 रन बनाए थें, उन्होने उस मैच में भारत के ऑफ स्पिनर अश्विन के खिलाफ बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी। उस मैच में अश्विन ने अपने 40 ओवर के खेमे में 122 रन देकर 2 विकेट चटके थे, लेकिन वह दोनो दाये हाथ के बल्लेबाज थे।

    हेड ने पहले टेस्ट मैच से पहले कहा कि ” हमारी टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी नेल्सन ने अभ्यास मैच को दौरान अश्विन की गेंदो को बहुत बहतरीन तरीके से खेला तो इसलिए पहले टेस्ट मैच से पहले में उनसे सुझाव ले रहा हूं”।

    अश्विन को अपने टेस्ट करियर में बाएं हाथे के बल्लेबाजो के खिलाफ ज्यादा सफलता प्राप्त हुई ही, और आने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में कम से कम चार बायं हाथ के बल्लेबाज को टीम में जगह मिल सकती हैं, जिसमें उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शाउन मार्श और मार्कस हैरिस का नाम शामिल हैंं, हेड ने कहा की हमारी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो स्पिन को अच्छा खेलते हैं।

    ट्रविस हेड ने कहा कि मैने इससे पहले आईपीएल में अश्विन की गेंद का सामना किया हैं, लेकिन टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाजी को समझने को लेकर थोड़ा चिंतित हूं।

    हेड ने यह भी कहा हमारे पास भी तेज गेंदबाजी में अच्छा अतिक्रमण हैं और हम विराट कोहली औऱ उनकी टीम पर दबाव बनाने में सफल हो सकते हैं, विराट कोहली ने इससे पहले 2014-15 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो को बहुत परेशान किया था औऱ यहा खेले गए 4 टेस्ट मैचो में 4 शतक लगाकर पूरी सीरीज में 692 रन बनाए थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *