Sat. Apr 27th, 2024
    pakistan cricket board

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड़ (बीसीसीआई) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड़ के इंकार और साफ़ तौर पर विरोध के बावजूद भी पकिस्तान एशिया एमर्जिंग नेशंस कप की मेजबानी को लेकर अभी भी क़यास लगाए बैठा है। पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड़ के एक अधिकारी का कहना है कि “पाकिस्तान को लाहौर में 29 अक्टूबर को हुई एसीसी की बैठक में टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी, और उस समय बैठक में बांग्लादेश के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे, कुछ भी हो हम पूरी कोशिश करेंगे कि पकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी करें”।

    आपको बता दें पिछले सप्ताह दुबई में आयोजित हुई आईसीसी की बैठक में भारत और बांग्लादेश बोर्ड ने अपना मत या सीधे शब्दों में कहें तो विरोध करते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान एशिया एमर्जिंग नेशंस कप की मेजबानी नहीं कर सकता।

    दरअसल, इससे पहले भी पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के 2019 से 2023 तक भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) को लेकर सवाल्यां-निशान उठाए थे क्योंकि इसमें भारत-पाक के बीच किसी भी द्विपक्षीय श्रृंखला को मंजूरी नहीं दी गई थी। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने अपना पहले वाला रवैया अपना रखा है कि जब तक भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिल जाती तब तक पाकिस्तान के खिलाफ घर या बाहर द्विपक्षीय श्रृंखला संभव नहीं है।