Tue. Dec 24th, 2024
    एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ट्रेलर 2

    सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला की आने वाली फ़िल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का दूसरा ट्रेलर सामने आ चूका है।

    ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने कहा है कि, “फ़िल्म का ट्रेलर किसी भी प्रकार की जिज्ञासा और बज्ज बनाने में असफल रहा है और मैं उम्मीद कर रहा हूँ कि फ़िल्म लगभग 1.5-2 करोड़ रूपये के बीच में शुरू होगी।”

    ट्रेलर यहाँ देखें:

    अनिल कपूर और सोनम कपूर की एक साथ पहली फ़िल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का पहला ट्रेलर भी आ चूका है। फ़िल्म को निर्देशित किया है शेल्ली चोपड़ा धर ने। फ़िल्म का नाम अनिल कपूर की फ़िल्म 1942: ए लव स्टोरी के गाने से लिया गया है।

    ट्रेलर शुरू होते ही राजकुमार राव दर्शकों को अपना प्ले ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ देखने के लिए बुला रहे होते हैं। ट्रेलर के अनुसार यह फ़िल्म स्वीटी नाम की एक लड़की के बारे में है जो बचपन से यह सोचकर बड़ी होती है कि उसे भी सच्चा प्यार मिलेगा।

    पर उसके माता-पिता उसकी शादी के लिए जल्दी में रहते हैं और वे कई लड़के देखते हैं। स्वीटी के दोस्त के बारे में भी सबको लगता है कि दोनों एक दूसरे को चाहते हैं पर ऐसा कुछ नहीं होता है। स्वीटी न किसी लड़के से शादी करना चाहती है नाही अपने दोस्त को चाहती है।

    स्वीटी के शादी से भागने का कारण कुछ और ही होता है जिसे सिर्फ और सिर्फ वह अपने दोस्त को बताती है। सच्चाई सामने आने पर घरवालों और स्वीटी को कई मानसिक वेदनाओं से जूझना पड़ता है और यही फ़िल्म का क्लाइमेक्स होगा।

    स्वीटी का सच क्या है वह क्यों लड़कों और शादी से दूर भागती है यह जानने के लिए हमें फ़िल्म देखनी पड़ेगी। फ़िल्म में पंजाब का सेट रखा गया है। ट्रेलर में अनिल कपूर और सोनम ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ गाने के रीमेक पर नाचते दिखे।

    यह भी पढ़ें: पिंक फिल्म की रीमेक ‘AK59’ के स्टारकास्ट की हुई घोषणा, देखें पूरी लिस्ट

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *