Wed. Jan 22nd, 2025
    योगी आदित्यनाथ सरकार

    उत्तर प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि यूपी सरकार बहुत जल्द अयोध्या में 221 मीटर ऊँची ताम्बे की “भगवान राम” की मूर्ति बनाने वाली है। इसकी ऊंचाई होगी 151 मीटर, जबकि इसका छत्र बनेगा 20 मीटर का और चौकी होगी 50 मीटर। चौकी पे एक म्यूजियम भी होगा।

    एक अफसर के अनुसार, जिन 5 कंपनियों को मूर्ति बनाने के लिए चुना गया था, उन्होंने इस हफ्ते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपना अपना प्रदर्शन किया। साथ ही मूर्ति को लगाने के लिए मिट्टी की जाँच भी हुई।

    31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 182 मीटर बड़ी मूर्ति जिसका नाम ‘स्टेचू ऑफ़ यूनिटी‘ है, उसका अनावरण किया। ये प्रतिमा देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की है। गुजरात में किसानो और आदिवासियों के सरकार की तरफ से उनके कर्ज़ों पर इतना काम खर्च और आदिवासियों के पुनर्वास के लिए कुछ ना करने को लेकर विरोध किया।

    ये विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति है जिसे बीजेपी ने सरदार पटेल की विरासत को ज़िंदा रखने के लिए बनवाया है।

    वही दूसरी तरफ, अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सरकार चुप है। मगर ‘विश्व हिन्दू परिषद्‘ और ‘शिवसेना‘ ने लम्बी रैली  का आयोजन किया है ताकी सरकार नींद से जाग जाए। अयोध्या में राम मंदिर बनाम बाबरी मश्जिद मु्द्दे की अगली सुनवाई जनवरी 2019 में होगी।

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के बारे में कुछ तथ्य और रोचक जानकारी

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *