Sat. Nov 23rd, 2024
    उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव

    लखनऊ नगर निगम चुनाव को लेकर यह साफ हो चुका है कि किस वार्ड से कौन प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेगा । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। लखनऊ निकाय के वर्तमान मेयर सुरेश चंद्र अवस्थी है, लेकिन इस बार मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 नंवबर को यहाँ निकाय चुनाव होने वाले है। इसके मद्देनजर सभी पार्टयों ने अपना जोर आजमाना शुरू कर दिया है।

    आपको बता दें कि इस बार लखनऊ निकाय चुनाव में मेयर प्रत्याशियों में एमबीए, एमबीबीएस और प्रोफेसर जैसे क्षेत्रों से आए हुए प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। सभी पार्टियों ने अपने मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

    मेयर प्रत्याशियों की सूची

    समाजवादी पार्टी – मीरा वर्धन
    आम आदमी पार्टी – प्रियंका माहेश्वरी
    कांग्रेस – कुसुम शर्मा
    भाजपा – संयुक्ता भाटिया

    लखनऊ निकाय चुनाव में कुल 23,23,365 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 12,38,249 पुरुष मतदाता हैं और 10,85,116 महिला मतदाता हैं। लखनऊ की कुल जनसंख्या 33,00,000 के करीब है। लखनऊ में साक्षरता दर 84% है और यहाँ ज्यादातर लोग शहरी क्षेत्रों में निवास करते है। लखनऊ का क्षेत्रफल 2528 वर्ग किलोमीटर है। यहाँ लिंग अनुपात 948 है। 2017 के लखनऊ निकाय चुनाव में कुल 542 मतदान केंद्र बनाए गए है।

    इस बार उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन चुनाव आयोग ने मतदान स्थलों पर ईवीएम मशीन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बार पर्ची के द्वारा वोट डालें जायेंगे। निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में शामिल जिले के 24,00,000 मतदाताओं तक वोटर पर्ची पहुँचाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देश जारी कर दिए है। वोटर पर्ची बाँटने की जिम्मेदारी बूथ लेवल अधिकारी की होगी। अगर कोई मतदाता चाहे तो वह राज्य निर्वाचन आयोग की साईट पर जा कर पर्ची का प्रिंट निकलवा सकता है।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है किअगर पर्ची बाँटने में कोई लापरवाही बरती गई तो उस कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।