Mon. Dec 23rd, 2024
    अमेरिकी राजदूत उत्तर कोरिया

    उत्तर कोरिया ने हाल ही में परमाणु परीक्षण किया है। जिसके बाद से अमेरिका सहित दुनिया के कई देश दहशत में है। अब अमेरिका ने उत्तर कोरिया को पूरी तरह से नष्ट करने की धमकी दी है।

    उत्तर कोरिया के नवीनतम मिसाइल लॉन्च पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया के साथ युद्ध होता है तो उत्तर कोरिया के शासन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा।

    उत्तर कोरिया ने मुख्य रूप से अमेरिका पर हमला करने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। हवासोंग-15 नामक उत्तर कोरियाई मिसाइल को अब तक की सबसे ताकतवर व उन्नत मिसाइल माना जा रहा है। उससे पहले भी उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया है।

    निक्की हेली ने कहा कि “अगर उत्तर कोरिया के साथ युद्ध होता है तो यह उसके परमाणु परीक्षण हमले के निरंतर कृत्यों की वजह से होगी, जैसे हमने कल देखा था। और अगर युद्ध होता है तो उत्तर कोरिया शासन पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा।“

    सुरक्षा परिषद की बैठक हुई आयोजित

    उत्तर कोरिया के तानाशाह ने कल जो परमाणु हथियार परीक्षण किया है वो उसे दुनिया के साथ युद्ध के करीब लाता है। निक्की हेली ने कहा कि हमने कभी भी उत्तर कोरिया के साथ युद्ध के बारे में नहीं सोचा है और वर्तमान में भी इस युद्ध के बारे में नहीं सोचते है।

    गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च के बाद अमेरिका और जापान के साथ दक्षिण कोरिया ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की थी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस मुद्दे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ फोन पर भी बात की थी।

    निक्ली हेली ने कहा कि उत्तर कोरिया में नए अधिक शक्तिशाली मिसाइलों का परीक्षण जारी है। उत्तर कोरिया के मिसाइल सिस्टम के विकास ने दुनिया के अन्य देशों से उत्तर कोरिया को अलग-थलग कर दिया है।

    आज सभी देश उत्तर कोरिया के साथ सभी संबंधों को खत्म करना चाह रहे है। अमेरिका ने सभी देशों से आग्रह किया कि उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक संबंधों को तोड़ा जाए और सेना, वैज्ञानिक, तकनीकी या वाणिज्यिक सहयोग को बेहद सीमित कर दिया जाए। व्हाइट हाउस ने भी उत्तर कोरिया को दुनिया के लिए गंभीर खतरा बताया है।