Sat. Apr 20th, 2024
    पाकिस्तान प्रधानमंत्री हाफिज सईद

    पाकिस्तान ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड व जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को रिहा किया था। जिसके बाद अमेरिका व भारत ने इसका कड़ा विरोध किया था।

    अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने हाफिज सईद को लेकर भारत पर निशाना साधा है। पाक पीएम ने कहा है कि भारत ने हाफिज सईद के खिलाफ कोई सबूत ही नहीं दिए है।

    पाक पीएम का ये बयान हाफिज सईद की रिहाई व अमेरिका की तरफ से उसे वापस से गिरफ्तार करने के दबाव के बाद आया है। पाक पीएम ने कहा कि अगर हाफिज सईद के खिलाफ आरोप साबित हो जाते है तो इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकदमा चलाना होगा।

    गौरतलब है कि भारत और अमेरिका द्वारा साल 2008 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया गया था। इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी। हाल ही में लाहौर हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के एक पैनल द्वारा 10 महीने की घर पर नजरबंद होने के बाद मुक्त किया गया था।

    इस दौरान कहा गया था कि हाफिज सईद के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है। जबकि भारत शुरुआत से ही कह रहा है कि उसने मुबंई हमलों से संबंधित सभी सबूत पाक सरकार को दिए है।

    हकीकत तो यह है कि पाक सरकार उन सबूतों को कोर्ट में पेश ही नहीं कर रही है। इसके अलावा पाक पीएम ने कहा कि वो तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

    अफगानिस्तान मुद्दे पर रखी राय

    अमेरिका की तरफ से अफगानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क सहित कई आतंकवादी संगठनों को खत्म करने को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद भी है।

    इस पर अब्बासी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा अफगानिस्तान में सैनिकों की वृद्धि करने से खास हल नहीं निकल पाएगा। अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए अब्बासी ने अफगान सरकार और तालिबान से आग्रह किया।

    अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान ने दो बार वार्ता करने की कोशिश की लेकिन उसे तोड़ दिया गया। अफगानिस्तान को जितनी सहायता चाहिए उतनी हम करेंगे। इसके अलावा पाक पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है जो आतंक के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है।