Fri. Apr 26th, 2024
    फिलिस्तीनी बच्चे

    इजराइल के सैनिको ने साल 2019 के पहले छह महीनो में 16 फिलिस्तीनी बच्चों की हत्या की है और 1200 अन्यो को गाजा पट्टी पर जख्मी कर दिया है। फिलिस्तीनी स्थित एनजीओ ने बुधवार को यह सूचना दी थी। अल मेजान सेंटर ऑफ़ ह्यूमन राइट्स ने एक बयान में कहा कि “गाजा-इजराइल बफर जोन में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान इजराइल की सेना द्वारा 1233 नाबालिग जख्मी हुए हैं।”

    एनजीओ ने बताया कि बीते छह महीनो में इजराइल के हमले से करीब 16 बच्चों की मौत हो गयी है और गाजा पट्टी पर स्थित मेडिकल संस्थानों और फिलिस्तीनी स्कूलो पर इजराइल ने 17 हमलो को अंजाम दिया है। उन्होंने इजराइल की सेना पर व्यवस्थित रूप से फिलिस्तीनी नागरिकों के मानव अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

    फिलिस्तीनी प्रिजनर सोसाइटी के मुताबिक, मौजूदा वक्त में करीब 250 फिलिस्तीनी बच्चे इजराइल के विभिन्न बंदी केन्द्रों में कैद हैं। फिलिस्तिने लम्बे समय से इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है और अपने शासन के अधीन एक अलग राज्य की मांग कर रहा हैं।

    गाजा पट्टी पर अधिग्रहण विद्रोही प्रदर्शन की शुरुआत एक पूर्व हुई थी। इसमें अधिक संख्या में फिलिस्तीनियों ने अपनी जान गंवाई थी और हजारो लोग इजराइल सैनिको की कार्रवाई में घायल हुए थे। फिलिस्तीनियों ने 11 वर्षों से इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर अवरोध को भी हटाने की मांग की थी।

    इस अवरोध के कारण इलाके में 20 लाख जनता अपनी मूलभूत सुविधाओ से भी वंचित है। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच सालो से संघर्षों का दौरान चल रहा है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *