इन दिनों तमिल नाडू की पूर्व सीएम जयललिता पर बन रही बायोपिक बहुत सुर्खियाँ बटोर रही हैं। फिल्म में कंगना रनौत अहम किरदार निभा रही हैं मगर क्या आपको पता है कि फिल्म के लिए पहली पसंद विद्या बालन थी।
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया-“विद्या तमिलियन वंश की हैं और बौद्धिक और भावनात्मक रूप से अम्मा जैसी दुर्जेय व्यक्तित्व को निभाने के लिए सुसज्जित है। हालांकि, अपने कुछ निजी कारणों की वजह से कंगना रनौत के लिए रास्ता सांफ करते हुए, वह फिल्म से बाहर गयी।”
और अब पता चला है कि जयललिता का किरदार ना निभाने के पीछे विद्या के पास एक ठोस कारण था। वह अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के निर्माण में बनने वाली वेब सीरीज में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध थी। और इसलिए उनके दिल, दिमाग और राजनीती को अच्छी तरह से समझने की प्रक्रिया में थी।
https://www.instagram.com/p/Bv_jAYJHGM3/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BvO6uc4HgEb/?utm_source=ig_web_copy_link
इंदिरा गाँधी प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया-“विद्या अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहती थी। श्रीमती गांधी की भूमिका के दौरान उनके किसी भी फिल्म के प्रस्ताव को स्वीकार करने की संभावना नहीं है। वह श्रीमती गाँधी की शारीरिकता, उनकी शारीरिक भाषा और उच्चारण को सही रूप में प्राप्त करना चाहती है। वह इस पर काम कर रही हैं।”
गाँधी जैसा दिखने के लिए, शारीरिक रूप से विद्या बालन द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किये जायेंगे। कुछ साल पहले, जब मनीषा कोइराला को एन चन्द्र द्वारा निर्देशित फिल्म में इंदिरा गाँधी के किरदार के लिए साइन किया गया था तो मेकर्स ने उनके लिए प्रोस्थेटिक नाक का इन्तेजाम करवाया था। हालांकि, वो फिल्म कभी बनी नहीं।
अब फिल्मो की बात की जाये तो, विद्या आखिरी बार फिल्म फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में नज़र आई थी। फिल्म में उन्होंने आरजे का किरदार निभाया था। सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म में मानव कॉल, आरजे मलिश्का और नेहा धूपिया भी अहम किरदार में नज़र आये थे। फिल्म को दर्शको से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।