मोदी सरकार के अच्छे दिनों की बात सच साबित हो रही है। लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ता जा रहा है और लोग सरकार की नीतियों में यकीन कर रहे है। यह किसी भाजपा नेता का बयान नहीं, वरन जानी-मानी पत्रिका फोर्ब्स के ताजा सर्वे में सामने आया सच है। अपने हालिया सर्वे में दुनिया के 34 अग्रणी लोकतान्त्रिक देशों की सरकार के मुकाबले फोर्ब्स ने मोदी सरकार को ज्यादा भरोसेमंद माना है। इसे लेकर पत्रिका ने हाल ही में एक ट्वीट किया किया है।
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो यह प्रतीत होता है कि सरकार से लोगों का विश्वास डिगा नहीं है। लोग सरकार के काम करने के तरीकों को लेकर खुश हैं। हालांकि पहले नोटबंदी और अब जीएसटी के बाद हो रहे विरोध-प्रदर्शनों से इसपर यकीन करना जरा मुश्किल है।
The countries with the most and least confidence in their governments:
https://t.co/JgJhOGsjNY pic.twitter.com/vnClEJQ4tT— Forbes (@Forbes) July 13, 2017
अमेरिका, रूस, फ्रांस से आगे है भारत
अगर फोर्ब्स द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो भारत सरकार 73% लोगों का भरोसा जीत कर इस सूची में शीर्ष पर है। कनाडा सरकार 62% लोगों का भरोसा जीत सूची में दूसरे स्थान पर है। रूस, अमेरिका और फ्रांस क्रमशः चौथे, दसवें और बारहवें स्थान पर है। इस सूची में ग्रीस सबसे नीचे है। हालांकि इस ट्वीट की दुनियाभर में काफी खिल्ली उड़ाई जा रही है।