वर्तमान में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 495 रुपए है जबकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 742 रुपए है। ऐसे में यदि आप गैस सिलेंडर की आॅनलाइन बुकिंग कराते हैं तो आपको पांच रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
इस तरीके से गैस सिलेंडर की बुंकिंग कराने पर मिलेगा फायदा
अगर आप गैस सिलेंडर की बुंकिंग तथा पेमेंट क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड से कराते हैं तो आपको डिस्काउंट मिलेगा। यहीं नहीं मोबाइल ऐप बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट्स के जरिए भी आॅनलाइन पेमेंट कराने पर गैस सिलेंडर की कीमतों में छूट प्राप्त की जा सकती है। आप को जानकारी के लिए बता दें आॅनलाइन बुंकिंग तथा पेमेंट कराने पर मिलने वाला यह डिस्काउंट सब्सिडी तथा गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों के लिए मान्य है।
तेल मंत्रालय के मुताबिक यह डिस्काउंट भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल अपने उपभोक्ताओं को देगी।
गौरतलब है कि सब्सिडी तथा गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की बुकिंग पर डिस्काउंट प्राप्त कराने के लिए आॅनलाइन माध्यम यानि नेट बैकिंग, डेबिट—क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कराना होगा।
मोदी सरकार का फैसला
आपको बता दें नोटबंदी के बाद से देश में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ा है। इसे देखते हुए मोदी सरकार ने अब केशलैस पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटरनेट और फोन के जरिए आॅनलाइन पेमेंट करने पर गैस सिलेंडर के दामों में 5 रूपए डिस्काउंट देने का फैसला लिया है।
हांलाकि अभी कुछ ही दिनों पहले बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 93 रूपए की बढ़ोतरी की गई, जिसके अनुसार इसकी कीमत 742 रूपए हो चुकी है। अत: आॅनलाइन बुंकिंग कराने पर यह गैस सिलेंडर अब 737 रूपए का पड़ेगा।
सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की हालिया कीमत 495 रूपए है, इसे आॅनलाइन बुक कराने पर यह मात्र 490 रूपए का पड़ेगा। अब केवल गैस सिलेंडर नहीं बल्कि पेट्रोल-डीजल के ऑनलाइन पेमेंट करने पर भी राज्य तेल कंपनियां 0.75 फीसद तक छूट दे रही हैं।