Tue. Jan 21st, 2025
    केंद्र सरकार और आरबीआई

    सरकार और आरबीआई के बीच की तकरार के मुख्य पहलू से पर्दा उठाते हुए आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चन्द्र गर्ग ने शुक्रवार को बताया है कि “सरकार की राजकोषीय गणित सही राह पर है।” ऐसे में आरबीआई से 3.6 लाख करोड़ रुपये की माँग करने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव ही नहीं है।

    गर्ग के अनुसार आरबीआई पर कोई भी दबाव नहीं है। अगर सरकार ने आरबीआई के सामने कोई प्रस्ताव रखा है तो वो ये हैं कि देश आर्थिक व मौद्रिक ढांचे को सही ढंग से व्यवस्थित किया जाये।

    इसके लिए गर्ग ने ट्वीट कर कहा है कि “मीडिया में बहुत सी गलत सूचनाएँ प्रसारित हो रहीं है, सरकार की राजकोषीय गणित बिलकुल सही है। सरकार की तरफ से आरबीआई को 3.6 लाख करोड़ या 1 लाख करोड़ रुपये की माँग जैसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है, जैसा बताया जा रहा है..”

    वहीं गर्ग के अनुसार सरकार देश के राजकोषीय घाटे को लेकर इस वित्तीय वर्ष अपने 3.3 प्रतिशत के लक्ष्य को पा लेगी।

    यह भी पढ़ें: आरबीआई और मोदी सरकार के बीच क्यों है तकरार?

    इसी बीच केंद्रीय बैंक ने इस वर्ष सरकार को 30,659 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। हालाँकि आरबीआई ने पिछले वर्ष सरकार को 65,876 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था। इस तरह इस वर्ष केंद्रीय बैंक ने पिछले वर्ष की तुलना में लगभग आधा लाभांश ही दिया है।

    मालूम हो कि इस समय केंद्र और आरबीआई के बीच तेज़ तकरार चल रही है, जिसमें आरबीआई ने केंद्र के ऊपर उनकी स्वतन्त्रता को खंडित करने का इरादा रखने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर आरबीआई की ओर से की गयी बयानबाज़ी को लेकर वित्त मंत्रालय भी आरबीआई से खफा है।

    यह भी पढ़ें: आरबीआई के सन्दर्भ में जब मनमोहन सिंह ने कहा था ‘वित्त मंत्री होता है सबसे ऊपर’

    यह भी पढ़ें: नोटबंदी पर सरकार के दावे को आरबीआई ने कर दिया था ख़ारिज

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *