नए वर्ष पर भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के दृष्टिबधित लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांता दास ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए दृष्टिबधित लोग मुद्रा नोटों के मूल्यवर्ग की पहचान कर सकेंगें।
Reserve Bank of India (RBI) Governor, Shaktikanta Das
today launched a mobile application MANI (Mobile Aided Note Identifier) to aid visually challenged persons in identifying denomination of currency notes. The app can be freely downloaded from Android Play Store&iOS App Store. pic.twitter.com/qSuj6uA1u8— ANI (@ANI) January 1, 2020
आरबीआई द्वारा लाए गए इस मोबाइल ऐप्लीकेशन का नाम ‘मनी’ है। एमएएनआई (मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर)। इस मोबाइल ऐप्लीकेशन को एंड्रॉइड प्लेस्टोर और आईओएस ऐप स्टोर के जरिए आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।