Mon. Dec 23rd, 2024
    स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2: सामने आया हैंडसम विलन आदित्य सील का पहला लुक

    पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2” अपनी घोषणा के वक़्त से ही सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म 2012 में आई करण जौहर निर्देशित फिल्म का सीक्वल है जिससे बॉलीवुड को आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे तीन प्रतिभाशाली अभिनेता मिले थे। यहां तक कि टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म से भी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

    फिल्म का ट्रेलर तीन दिन पहले रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शको से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कोई टाइगर का एक्शन और अनन्या और तारा की ख़ूबसूरती देखकर खुश है तो कोई खिल्ली उड़ा रहा है कि फिल्म के नाम पर ये क्या मजाक बना दिया है। फिल्म के निर्माता करण जौहर ने फिल्म के तीनों मुख्य पात्रों के लुक तो जारी कर दिए थे लेकिन आज उन्होंने फिल्म के एक और अहम किरदार का लुक जारी किया है।

    तुम बिन 2 फेम अभिनेता आदित्य सील का पोस्टर जारी करते हुए करण ने लिखा-“नवीनतम एडमिशन, हैंडसम- मानव। क्या ये अपनी जीत को सील कर पाएगा?” फिल्म में आदित्य विलन का किरदार निभा रहे हैं। देखिये ये पोस्टर-

    https://www.instagram.com/p/BwOyyhGJv9d/?utm_source=ig_web_copy_link

    आदित्य आखिरी बार अर्जुन कपूर की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में नज़र आये थे, वह फिल्म में टाइगर के साथ स्क्रीन साझा करते दिखाई देंगे। ट्रेलर में भी उनके और टाइगर के बीच कड़ा मुकाबला और यहाँ तक कि हाथापाई भी देखने को मिली थी।

    आप भी देखिये ट्रेलर-

    ऐसी अफवाहे बन रही हैं कि फिल्म में हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ भी कैमियो करते दिखाई देंगे। जब ट्रेलर लांच के दौरान, करण से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा-“स्मिथ ने बकेट लिस्ट नाम के एक फेसबुक शो के लिए शूट किया था। उस लिस्ट में एक इच्छा थी कि वह एक बॉलीवुड गीत पर डांस करें।”

    “भाग्य से, मैं कुछ सालों से विल स्मिथ को जानता हूँ और जब उनकी टीम ने हमसे संपर्क किया, हम ‘यह जवानी है दीवानी’ की शूटिंग कर रहे थे। वह आये और ‘राधा’ पर अभ्यास किया। और दोनों फिल्मो के बीच तालमेल है। वह आये और उसे शूट किया।”

    https://www.instagram.com/p/BwCRT9Fg3QA/?utm_source=ig_web_copy_link

    फिल्म 10 मई को रिलीज़ हो रही है।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *