Fri. Nov 15th, 2024
    विराट कोहली

    भारत के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग की बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में अपने शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचो में 310 रन बनाने के बाद कोहली ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजो की रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है वही उपकप्तान रोहित शर्मा जिन्होने घरेलू सीरीज में 202 रन बनाए थे वह भी दूसरे स्थान पर है।

    केदार जाधव के आलराउंड प्रयास ने उन्हे फायदा पहुंचाया है और वह 11 पायदानो की छलांग लगाकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान पर आ गए है।

    इस बीच, दक्षिण-अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने चौथा स्थान हासिल किया है क्योंकि उन्होने श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचो की सीरीज में अपने बल्ले से टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी और टीम को 5-0 से जीत दर्ज करवाई है।

    26वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सीरीज में 353 रन बनाए है, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। जिसकी वजह से वह प्लेयर ऑफ द सीरीज और आईसीसी रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर पाए है।

    न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर इस समय तीसरे स्थान पर बरकरार है।

    Jasprit-Bumrah
    जसप्रीत बुमराह बोलिंग के मामले में आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं

    आईसीसी वनडे गेंदबाजो की रैंकिंग में बुमराह 774 रैंटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है।

    दूसरे गेंदबाजो में, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 6 विकेट चटकाने के बाद दूसरे स्थान पर आ गए है, उनके इस शानदार प्रदर्शन से अफगानिस्तान के राशिद खान एक स्थान नीचे खिसकर तीसरे स्थान पर आ गए है। वही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 9 विकेट लेने के बाद इमरान ताहिर ने आईसीसी गेंदबाजो की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया है।

    आलराउंडर आईसीसी रैंकिंग लिस्ट में राशिद खान शीर्ष पर बरकरार है। हालांकि, भारत का कोई भी खिलाड़ी शीर्ष पांच में शामिल नही है। वनडे टीम रैंकिंग में, इंग्लैंड और भारत की टॉप दो टीमे है।

    न्यूजीलैंड ने तीसरा स्थान हासिल करके दक्षिण-अफ्रीका को स्थान नीचे पछाड़ा है वही ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान को पछाड़कर पांचवे स्थान पर आ गई है।

    दक्षिण-अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुई सीरीज के बाद अफ्रीकी टीम को एक अंक का फायदा हुआ है तो वही श्रीलंका को दो अंक का नुकसान।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *