आईपीएल के 12वें संस्करण में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अबतक चार मैच खेल चुकी है और टीम को अपने चारो ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। कल रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी की टीम मैचो को आखिरी तक लेकर गई लेकर हाथ में निराशा ही लगी। और कप्तान विराट कोहली ने कही की हम आने वाले मैचो में एक सही टीम मिश्रण के साथ मैदान पर उतरेंगे।
आरसीबी की टीम ने कल एसएमएस स्टेडियम की मुश्किल पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे लेकिन मेजबान टीम ने इस मामूली से लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। मैच हार ने के बाद कोहली ने कहा हम स्कोरबोर्ड में थोड़े और रन चाहिए थे।
कोहली ने कहा, ” आज, हम ज्यादा प्रतिस्पर्धी दिखे। लेकिन फिर भी हम बल्लेबाजी करते हुए 15-20 रन शॉर्ट थे। मुझे लगा कि 160 प्रतिस्पर्धी स्कोर हो सकता है, लेकिन ओस के कारक की वजह से हमें 15 रन की और जरूरत थी अगर ऐसा होता तो यह और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकता था।”
आरसीबी के फिल्डर्स ने डेथ ओवर में कई कैच छोड़े इस पर कोहली ने कहा ऐसी गलतियों से आप कभी मैच नही जीत सकते।
अजिक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ की कैच मैच में छोड़ी गई और बल्ले से उनके योगदान से टीम को जीत मिली।
कोहली ने कहा, ” दूसरी इनिंग में उनके लिए बाउंड्री लगाना आसान नही हो रहा था लेकिन अगर हम ऐसी गलतियां करेंगे, तो हम हमेशा ही हार हुई टीम होंगे। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में, जब आपके पास गति नही होती है, तो यह चीज मैदान पर होती है।”
कोहली ने आगे कहा, ” टीम को इस मैच में भी एक अच्छी शुरुआत नही मिल पाई, और यह चीजे अच्छी नही लगी। लेकिन हमें अपने ऊपर विश्वास था कि हम चीजे पलट सकते है। हमने आज और मुंबई के खिलाफ अच्छा खेला, लेकिन अभी भी हमें बहुत सुधार करना है। आज के मैच से हमे अपने अंदर थोड़ा आत्मविश्वास भरने की जरुरत है। उन्होने कहा टीम के अंदर कुछ बदलाव की भी जरुरत है।”
आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल जिनके पास इस वक्त पर्पल कैप है उन्होने कहा, “यह टूर्नामेंट बहुत लंबा है तो हमें हर मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ उतरने की जरुरत है। हम बैठकर बात करनी चाहिए कि कैसे एक संतुलित पक्ष बनाया जाए और कैसे हमारी खिलाड़ी कुछ विजेता प्रदर्शन कर पाए।”
उन्होने आगे कहा, ” अच्छा महसूस होता है कि मेरे नाम टूर्नामेंट में इस समय सबसे ज्यादा विकेट है, लेकिन हम अभी तक कोई मैच नही जीत पाए है। लेग स्पिनर्स के पास दूसरे गेंदबाजो की तुलना में ज्यादा विविधताएं होती है, और हमें फ्लैट ट्रेक पर और ज्यादा स्पिन मिलती है। मैं बल्लेबाजो के मन में संदेह पैदा करता हूं। यह हमारी लगातार चौथी हार थी, लेकिन अभी भी हमारे पास 10 मैच बाकि है, तो अभी भी हम वापसी कर सकते है। अगर हम अपनी सोच नकारात्मक रखेंगे, तो खेलने का कोई फायदा नही है।”
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के मैच की हाईलाइट आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं