Thu. May 2nd, 2024
आइकिया

अंतर्राष्ट्रीय फ़र्निचर विक्रेता कंपनी आइकिया देश मे अपनी विस्तार की रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी अपना स्टोर खोलने का विचार बना रही है।

आइकिया फिलहाल नोएडा में जमीन तलाश रही है। इसी के साथ आइकिया ने राज्य सरकार को भी सूचित करते हुए बताया है कि वह नोएडा में 5 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

इस बड़े निवेश के साथ ही कंपनी अपने रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स व्यवसाय को एक साथ आगे बढ़ाने के उद्देश्य पर काम करेगी।

मालूम हो कि इसके पहले आइकिया ने वर्ष 2015 में पूर्ववर्ती सरकार के साथ एक एमओयू पे हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत आइकिया राज्य में 3 स्टोर खोलने जा रही थी। आइकिया के ये स्टोर लखनऊ, नोएडा और आगरा में खुलने थे।

एमओयू के अनुसार आइकिया को इन तीनों ही स्टोर में 500 करोड़ रुपये प्रति स्टोर के हिसाब से निवेश करने थे। वहीं अब आइकिया अपनी रणनीति को बदलते हुए सिर्फ एक ही स्टोर खोल रही है।

आइकिया इंडिया के सीईओ पीटर बेटजेल ने कहा है कि “कंपनी यूपी सरकार के साथ काफी लंबे समय से बातचीत में शामिल है। इसके तहत कंपनी उत्तर प्रदेश में आने वाले सालों में 5 हज़ार करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी।”

इसी के साथ बेटजेल ने बताया है कि इस स्टोर के खुलने से 4 लाख कर्मचारी प्रत्यक्ष रूप से व 4 हज़ार कर्मचारी अप्रत्यक्ष रूप से स्टोर के लिए काम करने लगेंगे।

आइकिया अपने इस निवेश के साथ ही अब छोटे और मँझले शहरों पर भी अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है।

नोएडा में अपने स्टोर को लेकर आइकिया ने बताया है कि वो अभी सही जमीन की तलाश कर रही है, आइकिया इसके तहत प्रथम चरण में 1 हज़ार करोड़ का निवेश करेगी, जिससे 1 हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष व 1 हज़ार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मुहैया होगा।

आइकिया का औसत स्टोर 4 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल वाला होता है। इसी के चलते इतने बड़े क्षेत्रफल वाले स्टोर को शहर के भीतर स्थापित करना मुश्किल है।

मालूम हो कि आइकिया ने देश में अपना सबसे पहला स्टोर हैदराबाद में खोला था, इसके बाद दूसरा स्टोर मुंबई और फिर तीसरा स्टोर बेंगलुरु में खोलने जा रही है। मुंबई स्थित आइकिया का स्टोर वर्ष 2019 तक चालू हो जाएगा, जबकि बेंगलुरु स्थित स्टोर वर्ष 2020 से अपनी सेवाएँ देने लगेगा।

2 thoughts on “आइकिया करेगी उत्तर प्रदेश के नोएडा में 5 हज़ार करोड़ का निवेश”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *