Mon. Oct 14th, 2024
    आइकिया

    अभी दो महीने पहले ही हैदराबाद में स्टोर खोलने के बाद स्वीडिश कंपनी आइकिया अब बेंगलुरु में भी अपना स्टोर खोलने जा रही है।

    बेंगलुरु में फिलहाल बनने जा रहे स्टोर को 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस स्टोर के बनने की शुरुआत 11 अक्टूबर से होगी।

    आइकिया इंडिया के डिप्टी कंट्री मैनेजर प्रतीक एंटनी ने बताया है कि कंपनी भारत को एक बहुत बड़े बाज़ार के रूप में देख रही है। उन्होने कहा कि यह कंपनी का तीसरा स्टोर होगा। बेंगलुरु से पहले कंपनी 2019 में मुंबई में अपना नया स्टोर खोलेगी।

    प्रतीक के अनुसार बेंगलुरु में बनने वाला स्टोर करीब 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला है। ये स्टोर नागसंद्रा मेट्रो स्टेशन के पास बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि बेंगलुरु में बनने वाला स्टोर कंपनी के हैदराबाद वाले स्टोर जितना ही बड़ा होगा।

    आइकिया स्टोर में करीब 7,500 तरह के उत्पाद उपलब्ध होंगे।

    फिलहाल प्रदर्शन के मामले में आइकिया के हैदराबाद वाले स्टोर में 11.5 लाख रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

    फिलहाल आइकिया का लक्ष्य वर्ष 2030 तक भारत में 49 शहरों तक अपने बाज़ार को फैलाना है। कंपनी अपने उत्पादों के साथ अगले एक साल में 60 लाख व अगले 3 सालों में 20 करोड़ लोगों तक पहुँच बनाना चाहती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *