Mon. Dec 23rd, 2024
    आईपीएल 2019

    राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बीच सोमवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में लीग का चौथा मैच खेला गया था। इस मैच में दर्शको के एक अनोखा रन आउट देखने को मिला जिसको देखकर सब हैरान रह गए। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर.अश्विन ने राजस्थान के सालामी बल्लेबाज को अपने ओवर में ‘मांकड़िग’ रन आउट किया, ऐसा ऱन आउट आईपीएल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है।

    स्पिन गेंदबाज आर.अश्विन ने देखा की इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर उनके गेंद छोड़ने से पहले ही क्रीज छोड़कर आगे निकल रहे थे, तो उन्होने अपने एक्शन को रोका और उनकी गिल्लियां उड़ा दी। लेकिन ऑन-फिल्ड अंपायर ने इस पर कोई निर्णय नही लिया और जब थर्ड अंपायर तक पहुंची तो वहां से जोस बटलर को आउट करार दिया गया।

    बटलर एक बार इससे पहले भी इसी अंदाज में आउट हुए है, उन्हे साल 2014 में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज सचित्रा सिनानायके ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में कुछ इस प्रकार आउट किया था जब वह नॉन-स्ट्राकर एंड पर थे।

    कल के मैच में इस अनोखे रन ऑउट के बाद, ट्विटर पर कुछ खिलाड़ियो, क्रिकेट विशेषज्ञो ने ट्विटर पर बहुत सी प्रतिक्रियाएं दी हैं-

    https://twitter.com/Clarksy16/status/1110234594748628993

    https://twitter.com/RobKeogh91/status/1110229946901905409

    अश्विन की प्रतिक्रिया

    रविचंद्रन अश्विन नें मैच के बाद इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

    अश्विन नें कहा कि इस प्रकार का रन आउट खेल के नियमों में शामिल है और इसलिए ऐसा करना बिलकुल लाजमी है।

    उन्होनें कहा कि यह पहले से सोचा नहीं गया था और यह उसकी समय लिया गया फैसला था।

    अश्विन नें कहा कि यदि यह नियमों में है तो इसपर सवाल खड़े नहीं होने चाहिए। उन्होनें कहा कि कई लोग बोल रहे हैं कि यह खेल के सिद्धांतों के खिलाफ है और मैं ऐसा नहीं मानता हूँ।

    रन आउट होने की विडियो आप यहाँ देख सकते हैं:

    https://www.iplt20.com/video/154485/ashwin-mankads-buttler

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *