अली अब्बास ज़फर जल्द करेंगे डिजिटल डेब्यू, सैफ अली खान बनेंगे पहले प्रोजेक्ट का हिस्सा

अली अब्बास ज़फर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की रिलीज़ में व्यस्त हैं। उसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वह ‘टाइगर ज़िंदा है’ के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। और इतना काफी नहीं था तो ऐसा सुनने में आया है कि फिल्ममेकर ने कुछ नया खोजने का प्रयास किया है। अगर सूत्रों की मानी जाये तो, निर्देशक डिजिटल शो का निर्देशन और निर्माण करने वाले हैं। और इतना ही नहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि सैफ अली खान भी इसका हिस्सा हो सकते हैं।

ali abbas zafar

अली ‘भारत’ खत्म करने के बाद ही, इस पर काम शुरू कर देंगे। निर्देशक से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया-“अली हमेशा कुछ नया करना पसंद करते हैं और डिजिटल स्पेस में वर्तमान उछाल के कारण, उनका मानना है कि मंच में काफी संभावनाएं हैं। वह उन कहानियों को बताने में सक्षम होना चाहते हैं जो वह बताना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट का निर्देशन और निर्माण करने का फैसला किया है।”

SACRED-GAMES

सैफ अली खान पहले से ही डिजिटल मीडियम में ‘सेक्रेड गेम्स’ नामक सफल वेब-सीरीज दे चुके हैं और जल्द उसके नए सीजन में भी दिखने वाले हैं। वह अली के प्रोजेक्ट में भी अभिनय कर सकते हैं। सूत्र ने आगे बताया-“जी हां, सैफ को शो के लिए सम्पर्क किया गया है। उन्होंने गहरी दिलचस्पी ली है। हालाँकि वह ‘सेक्रेड गेम्स’ कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस स्क्रिप्ट को बहुत ही दिलचस्प मानते हुए इसे अलग पाया है। लेकिन, वह अभी तक सभी तौर-तरीकों को पूरा नहीं किया गया है और अगर सभी ठीक हो जाता है तो जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा की जाएगी।”

इस दौरान, फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, तब्बू और दिशा पटानी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 5 जून को रिलीज़ होगी।

 

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *