चीन की अमेज़न कही जाने वाली सबसे बड़ी चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने रविवार हो हुई अपनी सेल में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।
रविवार को अपनी 24 घंटे की सेल के साथ ही अलीबाबा ने करीब 213.5 अरब युआन (करीब 30.7 अरब डॉलर) का रिकॉर्ड व्यवसाय किया है। हालाँकि इस ताबड़तोड़ सेल के बावजूद कंपनी की सालाना विकास की दर में रिकॉर्ड सुस्ती देखी गयी है।
चीन के लोगों ने मध्यरात्रि सेल शुरू होने के साथ ही प्रमुखता से आईफोन, फ़र्निचर व मिल्क पाउडर की जोरदार खरीद की है, इसी के साथ अलीबाबा ने अपनी सेल के महज़ पहले ही एक घंटे में 10 अरब डॉलर का व्यवसाय किया है।
यह भी पढ़ें: अलीबाबा के मालिक जैक मा नें बिजनेस दुनिया को कहा अलविदा
इसी के साथ कंपनी ने पिछले साल की पूरे दिन की सेल में 168 अरब युआन की कमाई का रिकॉर्ड इस सेल के महज़ शुरुआती 6 घंटों में ही तोड़ दिया है।
गौरतलब इस रिकॉर्ड तोड़ के साथ ही कंपनी की सालाना विकास दर 39 प्रतिशत से गिरकर 27 प्रतिशत तक पहुँच गयी है। कंपनी की वार्षिक विकास में यह गिरावट पिछले दस सालों में सर्वाधिक हैं।
अलीबाबा चीन में अपने ग्राहकों की संख्या में और इजाफा करने के लिए कम से कम मुनाफे की रणनीति को अपना रही है। मालूम हो कि अलीबाबा चीन में अपने विक्रेताओं से बहुत कम कमीशन की माँग करती है।
यह भी पढ़ें: अलीबाबा के जैक मा ने अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध को बताया ‘मूर्खतापूर्ण’
गौरतलब है कि अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वर्तमान समय में चीन में 5 करोड़ घर खाली है, इसे ध्यान में रखते हुए अलीबाबा के वाइस प्रेसिडेंट जो साई ने कहा है कि “अगर लोग नए घर नहीं खरीदेंगे, तो लोग नए उपकरण भी नहीं खरीदेंगे।”
सेल के आँकड़ों के संदर्भ में बोलते हुए साई ने कहा है कि आज हम 200 अरब युआन तक पहुँच गए हैं, अब हमें 300 अरब डॉलर युआन या 500 अरब युआन की ओर बढ़ना होगा।
आँकड़ों के अनुसार अलीबाबा ने इस सेल के दौरान करीब 1 अरब डॉलर की कमाई महज़ शुरुआती 90 सेकंड में ही कर ली थी।
यह भी पढ़ें: अध्यापक बनने का सपना पूरा करेंगे अलीबाबा के जैक मा