Sun. Jan 19th, 2025
    अर्जुन पटियाला: कृति सेनन ने टीचर बनकर दिलजीत दोसंझा और वरुण शर्मा को सिखाये फिल्म मार्केटिंग के पैंतरे

    युवाओं में चर्चित अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कृति सेनन (Kriti Sanon) जल्द फिल्म ‘अर्जुन पटियाला‘ (Arjun Patiala) से साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म अगले महीने रिलीज़ होने वाली है इसलिए मेकर्स ने अपनी फिल्म के प्रचार के लिए एक अनोखी तरकीब निकाली है। जबकि कुछ लोग इंटरव्यू करते हैं या सोशल मीडिया चैलेंज लेकर आते है या दर्शको के लिए कांटेस्ट रखते हैं, यहाँ फिल्म के मेकर्स ने एक दिलचस्प और मजेदार विडियो बनाया है जिसमे कृति टीचर बनकर दिलजीत और वरुण शर्मा को समझा रही हैं कि फिल्म की मार्केटिंग कैसे करनी है।

    विडियो में, कृति ने उन्हें फिल्म की मार्केटिंग के चार रूल्स सिखा रही हैं जिसमे शामिल हैं एस से स्ट्रेटेजी, टी से ट्रेंडिंग, वी से वायरल और एस से समझे क्या? जब कृति ये समझा रही होती हैं तो दिलजीत उनकी खूबसूरती में खो जाते हैं और अपने ख्वाबो में सोचने लगते हैं कि कृति उन्हें फ्लाइंग किस दे रही हैं।

    फिर कृति वरुण को ये रिसर्च करने के लिए भेज देती हैं कि दर्शको को क्या पसंद है, जबकि दिलजीत और कृति रोमांस करने में व्यस्त हो जाते हैं। इसके छोटे से विडियो के बाद, एक और एपिसोड आएगा जिसमे ये दिखाया जाएगा कि ये तीनो फिल्म की मार्केटिंग को कैसे आगे ले जाते हैं।

    रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित फिल्म में रोनित रॉय और सनी लियॉन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

    फिल्म में दिलजीत एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि वरुण उनकी साइडकिक के रूप में होंगे। कृति एक टीवी चैनल के साथ क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में हैं।

    arjun patiyala

    फिल्म में दिलजीत की भूमिका के बारे में बात करते हुए, निर्माता दिनेश विजन ने पहले कहा था, “दिलजीत वर्दी में दिखाई देंगे, लेकिन अपनी पहली हिंदी फिल्म से उनका किरदार काफी अलग होगा।”

    फिल्म 19 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *