Sun. Jan 19th, 2025
    आप अरविन्द केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का मानना है कि दिल्ली का विकास यहाँ के आईएएस अधिकारीयों के कारण रुका हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि 90 प्रतिशत आईएएस काम नहीं करते हैं।

    दिल्ली में आयोजित एक कार्यकर्म के दौरान केजरीवाल ने कहा कि कई विकास कार्य सिर्फ इसलिए रुके हुए हैं, क्योंकि कई आईएएस अधिकारी फाइलों को आगे नहीं बढ़ाते हैं।  उन्होंने कहा, ‘इनमे से 90 फीसदी काम नहीं करते हैं और फाइलों को दबा के रखते हैं।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘कई बार मुझे लगता है कि सचिवालय में कई काम रुके हुए हैं।’ इसके अलावा केजरीवाल ने श्रम विभाग के अधिकारीयों को सन्देशपत्र तैयार करने को कहा है जिसके जरिये श्रमिकों का अनुबंध निश्चित हो सके।

    इस बारे में केजरीवाल ने कहा, ‘जब मैंने श्रमिकों का अनुबंध निश्चित करने का प्रस्ताव किया, तो सभी अधिकारीयों ने मुझे रोका। उन्होंने कहा कि यदि यह निश्चित हो गया, तो कोई काम नहीं करेगा। मैंने कहा कि यदि यह कारण है तो सभी आईएएस अफसर अनौपचारिक हैं, क्योंकि वे भी काम नहीं करते हैं।’ 

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।