Wed. May 1st, 2024
    बेन स्टोक्स

    लंदन, 31 जुलाई (आईएएनएस)| ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ विवादित रूप से मिले छह रनों के बारे में कहा कि उन्होंने कभी भी अम्पायरों से उनके फैसले को बदलने के लिए नहीं कहा। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर हुए फाइनल में दोनों टीमों ने 241 रन बनाए थे और सुपर ओवर के बाद भी स्कोर बराबर रहा जिसके कारण बाउंड्री के आधार पर मेजबान टीम को विजेता घोषित किया गया था।

    इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के फील्डर मार्टिन गुप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री के पार चला गया था। मेजबान को छह रन दिए गए जिससे मैच टाई हो गया और सुपर ओवर तक चला गया था।

    स्टोक्स के साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने कहा था कि ऑलराउंडर इस घटना को लेकर बहुत दुखी थे और उन्होंने अम्पायरों से उनके निर्णय को बदलने का निर्णय भी लिया।

    बीबीसी ने स्टोक्स के हवाले से बताया, “मैंने वो सब कुछ देखा। मैं सोच रहा था क्या मैंने वो कहा, लेकिन मैं दिल पर हाथ रखकर कहता हूं कि मैंने अम्पायर को वैसा कुछ नहीं कहा।”

    स्टोक्स ने कहा, “मैं सीधा टॉम लाथम के पास गया और कहा दोस्त मुझे माफ करना। मैंने केन विलियम्सन की तरफ भी देखा और उनसे माफी मांगी।”

    स्टोक्स को गुरुवार से शुरू हो रहे प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    2 thoughts on “अम्पायरों को ओवरथ्रो के रन रद्द करने के लिए कभी नहीं कहा : स्टोक्स”
    1. सही है सर जी सही है अम्पायर का फैसला ही सही है | स्टोक्स को तो फाइनल जितना है चाहे वो और ओवरथ्रो से मिले कैसे भी मिले रन जीत जरूरी थी |

    2. बहुत ही सुन्दर सर जी आप का यह पोस्ट हमे बहुत अच्छा लगा |

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *