तकनीकी की दिग्गज़ कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने ई-कॉमर्स की विशाल कंपनी अमेज़न को पिछाड़ कर अमेरिका की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी होने का तमगा हासिल कर लिया है। अमेज़न को हाल ही में अपने ऑनलाइन रिटेल कारोबार में 65 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है।
इसी के साथ एप्पल ने करीब 1000 अरब डॉलर कीमत के साथ अमेरिका की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी की कुर्सी को अपने पास कायम रखा है।
मालूम हो कि अमेज़न के शेयरों में भी 7 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी है, वहीं माइक्रोसॉफ़्ट के शेयरों में 1.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ हुई है, इसी के साथ गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के शेयरों में 1.9 प्रतिशत की कमी दर्ज़ की गयी है।
इसी के साथ माइक्रोसॉफ़्ट ने बुधवार को अपने क्लाउड कम्प्यूटिंग व्यवसाय के चलते अपने मुनाफे की घोषणा की थी। जिसके बाद माइक्रोसॉफ़्ट के शेयरों में 4 प्रतिशत की बड़ी उफान आई थी। इसी के चलते माइक्रोसॉफ़्ट ने अमेज़न को पिछाड़ दिया है।
शुक्रवार को अमेरिकी स्टॉक बाज़ार में अमेज़न की कुल कीमत 823 अरब डॉलर से घटकर 805 अरब डॉलर तक पहुँच गयी थी।
मालूम हो कि अमेज़न को इस वर्ष अभी तक करीब 40 प्रतिशत का घाटा हो चुका है, जबकि इसकी तुलना में माइक्रोसॉफ़्ट को 25 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है।
हालाँकि अभी भी बाज़ार विशेषज्ञों का कहना है कि माइक्रोसॉफ़्ट साल के अंत तक 963 अरब डॉलर व अमेज़न 1068 अरब डॉलर कीमत की कंपनी होगी।
गौरतलब है कि एप्पल ने अभी तक अपनी तिमाही के आँकड़े पेश नहीं किए हैं, इसके लिए अमेज़न 1 नवम्बर को अपने आँकड़े जारी करेगी।