अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए मंत्रिमंडल को संभालना मुश्किल होता जा रहा है, मंत्रियों का यूं पद छोड़ना डोनाल्ड ट्रम्प के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। डोनाल्ड ट्रम्प के पसंदीदा और अमेरिका के रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने गुरूवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति और रक्षा सचिव के मध्य तनाव थे।
28 फ़रवरी अंतिम दिन
राष्ट्रपति को लिखे पत्र में जिम मैटिस ने कहा कि “यह आपका अधिकार है कि आपके पास एक ऐसा रक्षा सचिव हो जिसके विचार आपके विचारों से मेल खाते हो, इसी कारण यही सही होगा कि मैं अपने पद का त्याग कर दूं।” उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल का अंतिम दिन 28 फ़रवरी, 2019 होगा। प्रशसन के वरिष्ठ अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि जिम मैटिस और राष्ट्रपति की सीरिया मसले और अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाने के मामले में विचार अलग थे।
General Jim Mattis will be retiring, with distinction, at the end of February, after having served my Administration as Secretary of Defense for the past two years. During Jim’s tenure, tremendous progress has been made, especially with respect to the purchase of new fighting….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 20, 2018
ससम्मान किया जायेगा सेवानिवृत्त
डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसले के कारण उनके आलोचक और सांसद हैरतंगेज़ हैं। डोनाल्ड ट्रम्प को इस्तीफे की प्राप्ति के बाद जिम मैटिस का फ़रवरी में सेवानिवृत्त का ऐलान कर दिया है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान जिम मैटिस ने दो वर्षों तक अपनी सेवाएँ दी हैं और फ़रवरी में उन्हें सम्मान के साथ विदा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिम के पद पर बने रहने के दौरान देश ने काफी तरक्की की है, खासकर खरीद सम्बंधित मामलों मे देश प्रगति कर रहा है।
….equipment. General Mattis was a great help to me in getting allies and other countries to pay their share of military obligations. A new Secretary of Defense will be named shortly. I greatly thank Jim for his service!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 20, 2018
भारत के समर्थक
भारत और अमेरिका के मज़बूत रक्षा संबंधों के जिम मैटिस समर्थक थे। सूचना के मुताबिक सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य कई विदेशी मामलों पर डोनाल्ड ट्रम्प और जिम मैटिस के मध्य तनाव थे। ट्रम्प प्रशसन से एक और मंत्री ने त्यागपत्र दे दिया है, जिनकी घोषणा राष्ट्रपति ने खुद ट्वीटर पर की है।
इससे पूर्व विदेश मन्त्री रेक्स टिलर्सन के इस्तीफे की सूचना भी डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीटर पर दी थी। हाल ही में यूएन में स्थायी अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
सीरिया विवाद
डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीटर के जरिये जनता को पैगाम दिया कि हैं सीरिया में आईएसआईएस को शिकस्त दे दी है, मेरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान सेना की वहां तैनाती का यही कारण था। 6 दिसम्बर को रक्षा सचिव जिम मैटिस ने कहा था कि अभी इस मसले पर काफी कार्य करना शेष है।