Sun. Apr 28th, 2024
    iranian military officer

    ईरान (iran) के रेवोलूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर ने शुक्रवार को कहा कि “अमेरिका के क्षेत्रीय ठिकाने और उसके एयरक्राफ्ट ईरान की मिसाइल के सटीक रेंज में हैं।

    गार्ड्स के एयरोस्पेस के प्रमुख अमीरली हज्ज़ादेह ने स्टेट टेलीविज़न से कहा कि “क्षेत्र में अमेरिका की सेना खतरा थे लेकिन वे अब ईरान के लिए एक अवसर है। वे ईरान के साथ जंग की बात नहीं करते हैं क्योंकि वे अपनी अतिसंवेदनशीलता को बखूबी पहचानते हैं।”

    ईरान ने कहा है कि उसके पास अविवादित सबूत है कि अमेरिकी जासूसी ड्रोन ने हमारे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था।  अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले ईरान पर हमले को मंज़ूरी दे दी थी और उसके बाद निर्णय वापस ले लिया था।

    वांशिगटन ने जोर देकर कहा कि निशाना लगाए जाने के दौरान उनके मानवरहित ड्रोन अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग पर उड़ान भर रहा था लेकिन ईरान के अनुसार ड्रोन उनकी सरहद को पर कर चुका था।

    स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुरुआत में ईरान पर मिसाइल और रडार से हमले को मंज़ूरी दे दी थी। इस निर्णय को अमेरिका के राष्ट्रपति के आला सरक्षा अधिकारीयों और कांग्रेस के नेताओं के बीच गहन चर्चा के लिए लिया गया था।

    राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि “सोमवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र पर उड़ान भर रहे हमारे मानवरहित ड्रोन को मार गिराया था। हम तीन विभिन्न तरफ से प्रतिकारी जंग के लिए बीती रात तैयार थे। तभी मैंने पूछा कि इसमें कितने लोगो की मौत होगी तो जनरल ने जवाब दिया कि 150 लोगो की सर। हमले से 10 मिनट पहले ही मैंने इसे रोक दिया था।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *