Thu. Jan 23rd, 2025
    abu malik biography in hindi

    अबू मलिक, हिंदी सिनेमा के सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। अबू मलिक जाने माने सिंगर ‘अनु मलिक’ के भाई है। अबू मलिक काफी हद तक दिखने में अनु मालिक जैसे ही लगते हैं। अबू ने अपने करियर की शुरुआत ‘प्लेबैक’ सिंगर से की थी। 2006 से अबू मलिक ने म्यूजिक कंपोज करना भी शुरू किया था। अपने भाई अनु मलिक की तरह अबू मलिक लोगो के बीच उतने फेमस नहीं है लेकिन फिर भी हिंदी सिनेमा के स्टार – सुपरस्टार सभी इन्हे जानते हैं।

    1983 में आई फिल्म ‘निगाहें’ में अबू ने अपना पहला गाना ‘याद हमारी आती है क्या’ गाया था। जबसे अबू मलिक कलर्स चैनल के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में कंटेस्टेंट के रूप में दिख रहे हैं तबसे भारत की सभी जनता उन्हें जानने लगी है और काफी पसंद भी कर रही है।

    बिग बॉस 13 शो में अबू मलिक जी उम्र में सबसे बड़े हैं लेकिन अपनी बचकानी हरकतों से उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट के साथ साथ भारत की जनता का भी दिल जीत रखा है। आगे आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा की अबू मलिक कैसे शो को जीतने के लिए शाम दाम दंड भेद का इस्तेमाल करेंगे।

    अबु मलिक का प्रारंभिक जीवन

    अबू मलिक का जन्म 30 अक्टूबर 1961 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। अबू मलिक के पिता का नाम ‘अनवर सरदार मलिक’ था जो पेशे से खुद भी म्यूजिक डायरेक्टर थे। अबू मलिक की माँ का नाम ‘कौसर जहान मलिक’ था। अबू मलिक के दो भाई हैं ‘अनु मलिक’ और ‘डब्बू मलिक’, दोनों ही अपने पिताजी की तरह म्यूजिक डायरेक्टर हैं और साथ ही अनु मलिक तो सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं। अबू ने अपने स्कूल की पढाई ‘देओलाली बार्नेस स्कूल’ से पूरी की है।

    कॉलेज की पढाई ‘नर्सी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक’, मुंबई से पूरी की है। अपनी पढाई पूरी करने बाद अबू मलिक ने संगीत सीखने की ट्रेनिंग अपने पिताजी से ही ली थी। अबू मलिक के 2 बच्चे हैं, बेटा ‘उनादर मलिक’ और बेटी ‘कशिश मलिक’। अबू की पत्नी का नाम ‘पूनम मलिक’ है। अबू मलिक ने 2011 में अपनी एक कंपनी भी खोली है जिसका नाम ‘म्यूजिकमैन मलिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ है।

    मलिक साहब अपने दोनों भाईयों के साथ भी काम करते हैं। अबू मलिक को ज़्यादा तर लोग अनु मलिक के भाई के नाम से ही पहचानते है। शायद बिग बॉस 13 में आने का फैसला अबू मलिक का यही रहा होगा की, लोग उन्हें अनु मलिक के भाई के नाम से नहीं बल्कि अपने खुदके नाम अबू मलिक से जाने। बिग बॉस 13 में आए अबू मलिक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। आने वाले समय में अबू मलिक बाकि कंटेस्टेंट के लिए टक्कर के प्रतियोगी बनेगे ऐसी पूरी सम्भावना है।

    अबु मलिक का व्यवसायिक जीवन

    58 साल के अबू मलिक जिनकी लोगप्रियता हालही में बढ़नी शुरू हुई है, पहले उनकी पहचान अनु मलिक के भाई से होती थी। म्यूजिशियन के परिवार में जन्मे अबू मलिक बचपन से ही इसी लाइन में जाना चाहते थे। 1983 में अबू मलिक ने अपना पहला गाना फिल्म ‘निगाहें’ में ‘याद हमारी आती है क्या’ गाया था।

    अबू मलिक ने ‘जीना ते प्यार’, ‘प्रोमिसिंग नथिंग’, ‘आजा आजा’, ‘सुन मेरे बंधू रे’, ‘नच नच सड़े नाल’, ‘ओ हसीना’  जैसे गाने गाए हैं। 2006 में अबू मलिक ने अमेरिकन फिल्म ‘अमेरिकन ब्लेंड’ में म्यूजिक कंपोज करके अपना कंपोजर बनने का सफर शुरू किया था। 2009 में आई फिल्म ‘बैड लक गोविंदा’ से मलिक साहब ने बॉलीवुड में म्यूजिक कंपोजर का काम शुरू किया था।

    2011 के आते आते मलिक साहब ने अपनी कंपनी ‘म्यूजिकमैन मलिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ की भी शुरुआत कर ली थी, जहा देश और विदेश दोनों जगहों के गाने कंपोज़ होते हैं। अबू ने बिग बॉस 13 के होस्ट और हिंदी सिनेमा के दबंग ‘सलमान खान’ की भी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में काम किया है। 2017 में अबू मलिक को ‘अचीवमेंट इन एक्सीलेंस अवार्ड’ से भी नवाज़ा जा चूका है। 2017 में ही अबू मलिक ने अपनी पहली किताब ‘रैंटिंग्स ऑफ़ ए मैड मैन’ भी लॉन्च की थी।

    मशहूर गायको और म्यूजिक कंपोजर के घर पर जन्म लेने के बाद अबू मालिक ने कभी अपने भाई अनु मलिक की सफलता या अपने पिताजी के नाम का गलत फायदा नहीं उठाया है। अबू मलिक जो करते थे वो उनके अपने लिए अच्छा ही होता रहा है। भले ही अबू मलिक के पास बड़े बड़े गाने गा कर बहुत सारे अवार्ड्स ना हो लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी ज़िंदगी में बुरा वक़्त कभी नहीं देखा है। जो भी काम किया खुश हो कर किया है, सबका अच्छा सोचकर किया है। खुश मिज़ाज़ अबू मलिक बिग बॉस 13 में भी बहुत खुश नज़र आते हैं।

    अबु मलिक का निजी जीवन

    जहां पहले लोग उन्हें अनु मलिक का भाई अबू मलिक बुलाया करते थे वहीं आज लोग उन्हें सिर्फ अबू मलिक बुलाते हैं। अपने जीवन में अपने भाई के मशहूर होने से खुश रहने वाले अबू मलिक आज कल बिग बॉस 13 में आने के बाद काफी सुर्खियों में हैं। आज लोग जानना चाहते हैं की आखिर अबू मलिक कौन है। अबू मलिक की पसंदीदा जगह ‘इंग्लैंड’ है।

    अबू मलिक को भले ही भारत में लोग कम जानते हो लेकिन विदेशों में अबू ने 10,000 से भी अधिक शोज को प्रोडूस किया है। अभिनेता ‘सनी देओल’ और अबू बहुत अच्छे दोस्त है, दोनों ने साथ में बहुत सारी फिल्मो में काम भी किया है। कलर्स के रियलिटी शो बिग बीस 13 में अबू मलिक का ‘स्वाग म्यूजिशियन व सिंगर’ वाला लुक लोगो को बहुत पसंद आ रहा है।

    अब यह देखना दिलचस्ब होगा की उम्र में सबसे बड़े और दिल से सबसे छोटे अबू मालिक बाकि सब नौजवान लड़को और लड़कियों को पीछे कर ‘बिग बॉस 13’ का खिताब जीत पाएंगे या नहीं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *