Mon. Dec 23rd, 2024
    अदा खान ने दिया 'कहाँ हम कहाँ तुम' के लांच समारोह पर बयान: एक अभिनेता का जीवन मजदूर की तरह होता है

    टीवी शो ‘कहाँ हम कहाँ तुम‘ छोटे परदे का बहुप्रतीक्षित शो बन गया है। 17 जून से स्टार प्लस पर प्रसारित होने शो में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और करण वी ग्रोवर अहम किरदार निभा रहे हैं। शो के प्रोमो को दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और शो के नरेटर और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान हैं। शो में प्यार को एक नए एंगल से दिखाया जाएगा जहाँ आज के व्यस्त युवा कैसे अपने प्रेमी के लिए वक़्त निकालते हैं और अपने प्यार को अहमियत देते हैं।

    हाल ही में, शो के मेकर्स ने मुंबई में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया था जिसमे कई अभिनेता और डॉक्टर शामिल हुए थे। शो में दीपिका एक अभिनेत्री और करण एक सर्जन का किरदार निभा रहे हैं, इसलिए शो के प्रचार के लिए मेकर्स ने ये अनोखा तरीका निकाला था।

    Image result for Adaa Khan

    इस चर्चा के दौरान, मशहूर अभिनेत्री अदा खान भी उपस्थित थी। जब एक अभिनेत्री के रूप में उनके जीवन के बारे में सवाल किया गया था और कैसे यह ग्लैमरस दुनिया असुरक्षा की ओर ले जाती है और इन्सान कैसे उससे निपट सकता हैं, तो अदा ने जवाब दिया-“मैं सिंगल हूँ और मेरा कोई साथी नहीं हूँ।”

    उन्होंने आगे कहा-“अभिनेता का जीवन एक श्रम की नौकरी है और ऐसा भी समय होता है जब मेरे परिवार का सदस्य अस्वस्थ होता है लेकिन फिर भी मुझे शूटिंग पूरी करनी होती है और टेलिकास्ट पूरा करना होता है और जैसा कि कहा जाता है कि शो चलते रहना चाहिए।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *