बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया शेट्टी के कारण एक कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। उनके ऊपर अथिया की आगामी फिल्म “मोतीचूर चकनाचूर” में हस्तक्षेप करने का इलज़ाम लगा है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। निर्देशक देबा मित्रा हसन, निर्माता राजेश और किरण भाटिया ने 13 मार्च को सुनील को कानूनी नोटिस भेजा है।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, नोटिस में लिखा है कि फिल्म पर केवल उनके निर्माताओं का हक है। साथ में ये भी लिखा कि सुनील के पास ना प्रोजेक्ट में घुसने का अधिकार है, ना ही जब प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तब कोई दखल दे सकते हैं। यहाँ तक कि नोटिस में ये भी लिखा है कि अगर सुनील इन सब चीजों को नहीं मानते है तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा।
https://www.instagram.com/p/Bp1NyWThXdH/?utm_source=ig_web_copy_link
अथिया शेट्टी ने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म फ्लॉप हो गयी। फिर वह अनीज बज्मी की फिल्म ‘मुबारकां’ में अर्जुन कपूर, इलियाना डीक्रूज़ और अनिल कपूर के साथ दिखाई दी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई मगर तब भी अथिया के प्रदर्शन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया क्योंकि उनका किरदार बहुत छोटा था।
इसलिए “मोतीचूर चकनाचूर” बहुत मायने रखती है क्योंकि ये अथिया के लिए उनके अभिनय का असली इम्तिहान होने वाला है। फिल्म के निर्माता राजेश, सुनील के बहुत अच्छे दोस्त हैं मगर फिल्म में अथिया के किरदार की लम्बाई को लेकर दोनों के बीच मतभेद चल रहा है। लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने कानूनी नोटिस भेज कर सुनील के फिल्म के सेट पर आने पर पाबन्दी लगा दी है।
अब देखना ये होगा कि सुनील और अथिया इस नोटिस पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।