बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) बहुत जल्द फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया‘ में स्क्वाड्रन लीडर के किरदार में नज़र आने वाले हैं। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे सोनाक्षी सिन्हा, राणा दग्गुबती, परिणीति चोपड़ा, संजय दत्त और एमी विर्क भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म गुजरात में सेट होगी जिसका अगला स्केड्यूल हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियोज में शुरू होगा।
अगर खबरों की मानी जाये तो, मेकर्स रामोजी स्टूडियोज में गुजरात के एक शहर को रिक्रिएट करने वाले हैं। माधोपुर गाँव की एक प्रतिकृति बनाई गयी है जिसके लिए मेकर्स को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। चूँकि वह 70 के दशक की कहानी सुना रहे हैं इसलिए उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण स्थानों को रिक्रिएट करना पड़ रहा है। सेट के आसपास सुरक्षा के इन्तेजाम काफी बढ़ा दिए गए हैं ताकि फिल्म के सेट से एक भी तस्वीर या विडियो लीक न हो जाये।
मेकर्स चाहते थे कि फिल्म की शूटिंग भुज में ही की जाये लेकिन सुरक्षा के कुछ मुद्दे सामने आ रहे थे क्योंकि गाँव भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास ही है। लेकिन मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि फिल्म के कुछ बेहद अहम हिस्से वे वास्तविक स्थानों पर ही शूट करेंगे। अगला स्केड्यूल अगले हफ्ते ही शुरू हो जाएगा।
अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में होंगे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे। यह कार्णिक और उनकी टीम ही थी जिन्होंने 300 स्थानीय महिलाओं की मदद से, गुजरात के भुज में नष्ट हुई भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण किया, जिसे भारत का ‘पर्ल हार्बर’ क्षण कहा जा सकता है।
1971. Squadron Leader Vijay Karnik & team. 300 Brave Women. Reconstruction of a wrecked Indian Air Force airstrip. 'Bhuj- The Pride Of India' pic.twitter.com/HZYxPOn0Du
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 2019
अभिषेक दुधैया निर्देशित फिल्म का निर्माण गिन्नी खनुजा, वजीर सिंह, भूषण कुमार, कृषण कुमार और अभिषेक दुधैया कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 14 अगस्त को रिलीज़ होगी।