Sat. Jan 11th, 2025
    अक्षय कुमार द्वारा नागरिकता पर सफाई देने के बाद, सिद्धार्थ ने कसा अभिनेता पर तंज

    कल, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्विटर का सहारा लेकर अपने नागरिकता पर उठ रहे सवालों का एक बार में ही जवाब दे दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है लेकिन वह भारत में ही काम करते हैं और यही कर चुकाते हैं। लेकिन इतनी सफाई देने के बाद भी, साउथ सुपरस्टार सिद्धार्थ को ये बात कुछ रास नहीं आई।

    अक्षय ने हाल ही में, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गैर-राजनीतिक बातचीत की थी। जबकि कई लोग इस इंटरव्यू को देखने का इंतज़ार कर रहे थे और आशा कर रहे थे कि सही सवाल पूछे जाएँगे, लोगो को निराशा हुई कि बातचीत में केवल आम और पसंदीदा रंग ही मुख्य विषय बने रहे। पीएम मोदी ने ट्विंकल खन्ना के राजनीतिक विचार पर कटाक्ष भी किया था लेकिन जब भी अक्षय शर्माते हुए मुस्कुरा रहे थे।

    सिद्धार्थ ने बीती रात ट्विटर के माध्यम से अक्षय की परिस्थिति पर तंज कसते हुए लिखा-“हे डोनल्ड ट्रंप, चूँकि आप जल्द ही दोबारा चुने जाने के लिए तैयार हो रहे हैं, क्या मैं आपके चुनावों के दौरान मेरे साथ एक इंटरव्यू का सुझाव दे सकता हूं? मेरे पास आप फल कैसे खाते हैं, आपकी नींद और काम करने की आदतें और आपका प्यारा व्यक्तित्व के बारे में भी महत्वपूर्ण प्रश्न हैं। मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है।”

    https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1124407277534961666?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1124407277534961666&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodhungama.com%2Fnews%2Fbollywood%2Fsiddharth-takes-sly-dig-akshay-kumar-clears-rumors-canadian-citizenship%2F

    पिछले कुछ वक़्त से अक्षय अपनी फिल्मो के कारण नहीं, बल्कि इस इंटरव्यू और अपनी कनाडा नागरिकता के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब मुंबई में लोक सभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था तो काफी लोगो ने सवाल किया था कि देशभक्त अक्षय कुमार ने मतदान क्यों नहीं किया।

    अक्षय ने कई देशभक्ति की फिल्में की हैं जैसे ‘बेबी’, ‘गब्बर इस बेक’, ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इस नेवर ऑफ़ ड्यूटी’, ‘रुस्तम’, ‘एयरलिफ्ट’ आदि, और उपर से उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के लिए ‘भारत के वीर’ एप भी शुरू की थी। इसलिए लोगो ने कटाक्ष किया कि अगर अक्षय इतने बड़े देशभक्त हैं तो उन्होंने मतदान क्यों नहीं किया।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *