Sat. Jan 4th, 2025
    ankita lokhande biography in hindi

    अंकिता लोखंडे एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2009 में ज़ी टीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से हिंदी सीरियल में मुख्य किरदार को अभिनय करने की शुरुआत की थी। अंकिता भारत में सबसे अधिक महंगी हिंदी टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक हैं। अंकिता ने इस सीरियल के बाद सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा (सीजन 4)’ में भाग लिया था।

    अंकिता के अभिनय के वैसे तो लाखो फैंस पहले से ही मौजूद थे, लेकिन जबसे अंकिता ने फिल्मो में अभिनय करना शुरू किया है तबसे तो अंकिता लोखंडे को करोड़ो की मात्रा में लोगो का प्यार मिलने लगा है। अंकिता ने अपनी पहली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ में ‘झलकारीबाई’ के किरदार को अभिनय किया था।

    अंकिता की पहली ही फिल्म इतनी सफल रही थी की आगे आने वाले समय में अंकिता कई और बड़ी फिल्मो में दिखने वाली है, और ऐसा उनके फैंस का कहना है। अभी फिलहाल अंकिता लोखंडे टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बाग़ी 3’ की शूटिंग में बिजी हैं।

    अंकिता लोखंडे का प्रारंभिक जीवन

    अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में हुआ था। अंकिता महाराष्ट्र परिवार की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम ‘शशिकांत लोखंडे’ हैं जो पेशे से एक बैंकर हैं। उनकी मां का नाम ‘वंदना पंडिस लोखंडे’ जो एक हाउसवाइफ होने के साथ साथ एक शिक्षिका भी हैं। उनका एक छोटा भाई और एक बहन है। भाई का नाम ‘सोराज लोखंडे’ है और बहन का नाम ‘ज्योति लोखंडे’ है। अंकिता को बचपन से ही अभिनय का शौक था।

    अंकिता ने अपने स्कूल और कॉलेज की पढाई इंदौर से ही पूरी की हैं। 2005 में स्कूल और कॉलेज में अभिनय करने के बाद, उन्होंने इंदौर छोड़ दिया था और अभिनेत्री बनने के लिए मुंबई चली गईं थी। अंकिता को बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद था और इसलिए वह अपने कॉलेज के समय की स्टेट लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी थीं।

    अंकिता ने 2009 से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और बहुत ही जल्द लोगप्रियता हासिल करके खुदको टॉप टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर लिया था।

    अंकिता लोखंडे का व्यवसायिक जीवन

    अंकिता लोखंडे ने शुरू में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 2006 में टेलेंट-हंट रियलिटी शो ‘आइडिया ज़ी सिनेस्टार्स’ में एक कंटेस्टेंट के रूप में की थी। इस की मदत से अंकिता ने कैमरा के सामने आना शुरू किया था। 2009 में अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर की रोमांटिक-ड्रामा सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए काम करना शुरू किया था।

    यह सीरियल ज़ी टीवी पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम ‘अर्चना’ था जो मुंबई में एक मिडल क्लास परिवार में रहती थी। इस सीरियल को लोगो ने बहुत प्यार दिया था। यह सीरियल टीवी पर 2009 से 2014  दर्शाया जाता रहा था। इस सीरियल में अंकिता ने बेटी से लेकर दादी तक का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल की सफलता की वजह से ही जनता ने अंकिता और सुशांत को बहुत प्यार दिया था।

    अंकिता ने 2011 में सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 4’ में भाग लिया था। उसी साल अंकिता ने कपिल शर्मा के साथ एक और रियलिटी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी भाग लिया था। 2013 में अंकिता ने फिल्म ‘एक थी डायन’ के प्रमोशन के लिए एकता कपूर द्वारा बनाई गई मिनी-सीरीज़ ‘एक थी नायका’ में हिस्सा लिया था।

    इस मिनी सीरीज में अंकिता लोखंडे ने ‘प्रज्ञा’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरीज को लाइफ ओके चैनल पर दर्शाया जाता था जो मार्च और अप्रैल 2013 तक ही चला था। इस सीरीज के टोटल 16 एपिसोड्स बनाए गए थे। इस सीरीज के बाद अंकिता 2018 में कलर्स के सीरियल ‘शक्ति : अस्तित्व के एहसास की’ के 2 एपिसोड में दिखाई दी थी। अंकिता ने गणेश चतुर्थी के अफसर पर सीरियल में डांस परफॉरमेंस दी थी। हालही में उनको कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’  में देखा जायगा। अंकिता इस शो में अपनी दोस्त ‘रश्मि देसाई’ को सपोर्ट करती दिखेंगी।

    अंकिता लोखंडे के फ़िल्मी दौर की बात करे तो अंकिता ने फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ में ‘झलकारीबाई’ के किरदार को अभिनय किया था। यह फिल्म अंकिता लोखंडे की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म से पहले अंकिता का नाम 2016 में फिल्म ‘पद्मावत’ के साथ भी जुड़ा था। फिल्म के डायरेक्टर ‘संजय लीला भंसाली’ ने अंकिता को इस फिल्म में काम करने का अफसर दिया था, जिसे अंकिता ने यह कहकर मना कर दिया था की वह फिलहाल फिल्मो में डेब्यू करने के लिए तैयार नहीं है।

    2017 में कुछ और खबरे आईं थी कि अंकिता लोखंडे को डायरेक्टर ‘गिरीश मलिक’ की फिल्म ‘तोरबाज़’ में संजय दत्त के साथ साइन किया गया है। बाद में गिरीश मलिक ने इस खबर के बारे में कहा की संजय दत्त के अलावा किसी और को अभी तक इस फिल्म में साइन नहीं किया गया है और नाही किसी फीमेल एक्ट्रेस से इस फिल्म के बारे में कोई बात हुई हैं। 2019 में अंकिता लोखंडे के फैंस बहुत खुश हुए थे क्युकी लगभग 4 – 5 सालो बाद उन्होंने अंकिता को फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ में देखा था।

    इस फिल्म में अंकित लोखंडे के किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था। आने वाले समय में अंकिता लोखंडे को टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बाग़ी 3’ में देखा जाने वाला है, जहा उन्हें श्रद्धा कपूर की बहन का किरदार अभिनय करते हुए देखा जायगा। उनके किरदार का नाम ‘नमिता शंकर’ बताया जा रहा है।

    अंकिता लोखंडे द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शो और उनके किरदार

    • 2009 – 2014, ज़ी टीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में ‘अर्चना मानव देशमुख’ और ‘अंकिता कर्मकार’ का  किया था।
    • 2011, सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 4’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2011, सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में कपिल शर्मा की पार्टनर बनके शो का हिस्सा बनी थी।
    • 2013, लाइफ ओके के मिनी सीरीज ‘एक थि नायका’ में ‘प्रज्ञा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2018, कलर्स टीवी के सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्वा के एहसा की’ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 2 एपिसोड में दिखाई दी थी। (17 और 18 सितंबर 2018)
    • 2019, कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में अपनी दोस्त रश्मि देसाई को सपोर्ट करने गई थी।

    अंकिता लोखंडे द्वारा अभिनय किए गए फिल्म और उनके किरदार

    • 2019, हिंदी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ में ‘झलकारीबाई’ के किरदार को अभिनय किया था।
    • 2020, हिंदी फिल्म ‘बाग़ी 3’ में ‘नमिता शंकर’ के किरदार को अभिनय किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2010, ‘बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्रा रिश्ता’ के लिए ‘गोल्ड डेब्यू इन लीड रोल (महिला)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2010, ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्रा रिश्ता’ के लिए ‘ग्रे8! फेस ऑफ़ थे ईयर (फीमेल) का अवार्ड जीता था।
    • 2011, ‘4 बोरप्लस गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्रा रिश्ता’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2011, ‘स्टार गिल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्रा रिश्ता’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज’ का आवर्ड मिला था।
    • 2012, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्रा रिश्ता’ के लिए ‘टेलीविज़न पर्सनॅलिटी ऑफ़ द इयर (महिला)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2012, ‘5 बोरोप्लस गोल्ड अवार्डस’ में सीरियल ‘पवित्रा रिश्ता’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, ‘स्टार गिल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्रा रिश्ता’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज़’ का अवार्ड मिला था।

    अंकिता लोखंडे का निजी जीवन

    अंकिता लोखंडे की लव लाइफ के बारे में बात करे तो उन्होंने अपने पहले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के को -स्टार ‘सुशांत सिंह राजपूत’ को 2010 से 2016 तक डेट किया था। दोनों लगभग 6 साल तक लिव- इन -रिलेशन में रहे थे। 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था और अलग हो भी गए थे। सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता फ़िलहाल बिज़नेसमेन ‘विक्की जैन’ को डेट कर रही हैं।

    अंकिता की कॉन्ट्रोवर्सी की बात करे तो उन्होंने एक बार अपने ही बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को एक पार्टी में सबके सामने थप्पड़ मारा था क्युकी वो शराब पीकर आस- पास की लड़कियों के साथ नाच रहे थे। इसके अलावा अंकिता के शुरुआती दौर में अंकित को अपने सेट पर ताने भी मिलते थे की वो अन्प्रफेशनल नहीं हैं।

    अंकिता की पहली सैलरी 10,000/- रुपए ही थी और आज अंकिता लोखंडे हर एक एपिसोड को शूट करने का 1 लाख 15 हज़ार से भी ज़्यादा चार्ज करती हैं। ये उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शामिल हैं जिनकी फीस सबसे ज़्यादा मानी जाती है। अंकिता को फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिल रहा था लेकिन यहाँ अनुष्का ने बाज़ी मार ली थी। शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी अंकिता के होने की संभावना पूरी थी लेकिन यहाँ भी दीपिका ने बाज़ी मार ली थी।

    अंकिता के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो अंकिता को खाने में भिंडी, दाल फ्राई, बटर चिकन पसंद है। अंकिता के फेवरेट एक्टर पॉल वॉकर हैं और फेवरेट एक्ट्रेस श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित हैं। अंकिता का पसंदीदा रंग सफ़ेद है। अंकिता को लद्दाक में घूमना पसंद है। अंकिता फिलहाल किसी टीवी सीरियल को करने के मन में नहीं हैं और अपनी फिल्म ‘बाग़ी 3’ की शूटिंग में काफी व्यस्थ हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *