Mon. Dec 23rd, 2024
    tiger shroff

    टाइगर श्रॉफ एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके पास प्रतिभा का भंडार है। वो स्टार-किड है मगर उसके बाद भी उन्होंने कई बार ये साबित किया है कि वह आज जिस मुकाम पर हैं उस मुकाम पर रहने के क्यों योग्य हैं। उन्होंने फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तभी से ‘बागी’ और ‘फ्लाइंग जट्ट’ जैसी फिल्में देकर साबित कर दिया कि वह केवल अच्छा अभिनय ही नहीं बल्कि अच्छा डांस और एक्शन भी कर सकते हैं। वह भारत के सबसे युवा एक्शन हीरो हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर, आइये हम आपको बताते हैं कि वो अपने समकालीनों से कैसे अलग हैं-

    एक रचित युवा स्टार 

    टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी मगर फिर भी उनके लुक्स को लेकर उन्हें हद से ज्यादा ट्रोल किया गया जिसके कारण उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि वह बंद कमरे में अकेले रोते थे। मगर उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी, और लगातार अभ्यास कर खुद को बॉलीवुड का सबसे मैचो मैन और एक्शन स्टार के रूप में साबित कर दिया।

    https://www.instagram.com/p/BpluetOH6Yv/?utm_source=ig_web_copy_link

    बच्चो के सबसे पसंदीदा हीरो 

    अगर बॉलीवुड में आपको युवाओं और बड़ो के साथ साथ बच्चे भी पसंद करें तो समझ जाइये कि आपका करियर एकदम पटरी पर है। टाइगर की भारत में बच्चो के बीच बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग हैं जो उनके एक्शन और डांस को बहुत पसंद करते हैं। टाइगर ने ‘कॉफी विद करण’ पर कहा था की उनके लिए डांस करना इतना भी आसान नहीं हैं और वो उन्हें एक्शन की तरह कुदरती नहीं आता। मगर उनके डांस मूव्स को देखकर ऐसा लगता नहीं है।

    https://www.instagram.com/p/BtK4XZFnLXd/?utm_source=ig_web_copy_link

    प्रामाणिक एक्शन स्टार 

    सालों से हमने हमेशा बाहर के लोगों को ही एक्शन गुरु माना है मगर जब टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो सबको वो पसंद आने लगे। उनके मौत को मात देने वाले स्टंट को बहुत पसंद किया जाता है और इसलिए जब भी किसी एक्शन फिल्म बनाने की बारी आती है कि तो हर निर्देशक और निर्माता टाइगर को ही कास्ट करना चाहता है। उन्होंने लोगों को बता दिया कि बॉलीवुड में केवल अभिनय से नहीं बल्कि बाकी डिपार्टमेंट में बेस्ट होने से भी लोकप्रियता मिल सकती है।

    https://www.instagram.com/p/Bt8gAsznKSh/?utm_source=ig_web_copy_link

    सबसे शर्मीले अभिनेता 

    अपनी पीढ़ी के बाकी अभिनेताओं के मुकाबले टाइगर काफी शर्मीले हैं। वो सबसे शांत, अनुशासित और चुप रहने वाले इन्सान हैं। उन्हें खुद के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। जबकि बाकी अभिनेता हमेशा उर्जा से भरे रहते हैं और पब्लिक के सामने पीआर स्टंट करते हैं, टाइगर अपने में रहने में ही विश्वास रखते हैं। वो काफी फिट हैं और ये दिखाने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है। वो अपनी सारी उर्जा काम के लिए बचाते हैं।

    https://www.instagram.com/p/BsPjdFoHbW7/?utm_source=ig_web_copy_link

    परफेक्ट बॉयफ्रेंड

    भले ही टाइगर ने कभी ये स्वीकार ना किया हो कि दिशा पटानी और वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं मगर दिशा के प्रति उनका रवैया सब जाहिर कर देता है। चाहे वो रेस्टोरेंट के बाहर उनका बैग पकड़ना हो या रेड कारपेट पर उनका मार्गरक्षण, वो हमेशा ये ध्यान रखते हैं कि दिशा को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आये। और सबसे प्यारी बात है कि वो ये सुनिश्चित करते हैं कि दिशा को हर दिन घर का खाना मिले क्योंकि वो अपने घर से दूर रहती हैं और उन्हें घर के खाने की बहुत याद आती है।

    https://www.instagram.com/p/BgtZ-L2F41Q/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *