Wed. Oct 16th, 2024

    हिमाचल प्रदेश की ठंडी वादियों में चुनावों के कारण पारा बढ़ चुका है। हिमाचल प्रदेश में अपनी चुनावी रैली करने गए राहुल गाँधी की रैली में जब वीरभद्र सिंह माइक पर आये तो कांग्रेस के नेता जीएस बाली के समर्थकों ने बाली के सीएम बनने के समर्थन में नारे लगा दिए। मंच से कांग्रेस प्रत्याशी बाली ने उन समर्थकों को शांत करने की कोशिश की लेकिन समर्थक नहीं माने और नारे लगाते रहे।

    रैली में हुई इस घटना से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह नाराज हो गए। उन्होंने बाली के समर्थकों को फटकार लगा दी। मीडिया सूत्रों के मुताबिक वीरभद्र सिंह नगरोटा की राहुल गाँधी की इस रैली में नहीं आना चाहते थे।

    पहले भी हो चुकी है खिलाफत

    सीएम वीरभद्र सिंह पिछले कुछ समय से नगरोटा आने से आना-कानी कर रहे थे। क्योंकि इसी जगह एक सभा में कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और बाली की मौजूदगी में वीरभद्र को ब्लैकशीप कह दिया गया था। उन्हें काली भेड़ कहने वाले को किसी ने नहीं रोका था। इससे सीएम वीरभद्र सिंह आहत हो गए थे। वीरभद्र सिंह इसी कारण नगरोटा की रैली में नहीं आना चाहते थे। वीरभद्र सिंह को राहुल गाँधी जबरदस्ती नगरोटा की इस रैली में ले आये थे। जब मुख्यमंत्री ने मंच से जनता को सम्बोधित करने को माइक पकड़ा था, तभी मंच के नीचे से बाली को सीएम बनाने के समर्थन में नारे लगे थे।

    नारे लगने के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह नाराज हो गए थे। उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को लताड़ दिया था और कहा कि अनुशासन सीखो, क्या समझ रखा है आप लोगों ने। मुख्यमंत्री की इस लताड़ के बाद समर्थक शांत हो गए थे।

    राहुल गाँधी के लिए जुटी भारी भीड़

    राहुल गाँधी ने हिमाचल प्रदेश में भारी भीड़ जुटाकर अपने आप को बड़ा नेता साबित करने की कोशिश की है। राहुल गाँधी ने सभा में देरी से पहुँचने पर जनता से माफी मांगी। राहुल गाँधी करीब 1-2 घंटे देरी से पहुंचे थे। राहुल गाँधी कांगड़ा 2 बजे तक पहुंचे तब-तक पूरा मैदान भर चुका था। कांगड़ा के कांग्रेस नेता ने राहुल गाँधी से प्रदेश के सबसे बड़े जिले का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया था। समय की कमी के चलते कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने भाषण नहीं दिया।

    राहुल गाँधी हिमाचल प्रदेश की रैली में

    आनंद शर्मा ने किया धूमल को लेकर हमला

    कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रेम कुमार धूमल को लेकर हमला किया। आनंद शर्मा ने धूमल को लेकर कहा कि मोदी को प्रेम कुमार धूमल को मजबूरी में आकर मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। आनंद शर्मा ने आगे प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने राज्यों में चुनाव के प्रचार के लिए डेरा डाला हुआ है। उसे देख कर लगता है कि देश कौन चला रहा है।

    कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने किया धूमल और मोदी पर हमला

    उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह के दुष्प्रचार को बढ़ने में अधिक वक़्त देने के कारण मोदी सरकार देश के विकास कार्यो के लिए वक्त नहीं दे पा रही है। आनंद शर्मा ने आगे कहा कि हम आक्रामक है लेकिन अभद्र नहीं है। हम निचले स्तर तक गिरकर जवाब नहीं देते है।