Tue. Sep 10th, 2024
    chandrashekhar-

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित बताये जाने के बाद भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने रविवार को दलितों से आह्वान किया था कि सभी हनुमान मंदिरों पर कब्जा कर के वहां दलित पुजारी बैठा दिए जाएँ उसके बाद मुज़फ्फरनगर स्थित हनुमान धाम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

    ये भी पढ़ें: आदित्यनाथ ने हनुमान को बताया दलित, अब दलित चाहते हैं सभी हनुमान मंदिरों के प्रबंधन का हक

    अधिकारियों ने कहा कि भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर पर नियंत्रण संभालने के प्रयासों के मद्देनज़र मुज़फ्फरनगर के हनुमान धाम पर पीएसी और पुलिस बलों को नियुक्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

    ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को बताया दलित

    गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हनुमान भी वनवादी, वंचित और दलित थे। उन्होंने पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक भारतीयों को एक सूत्र में बाँधने का कम किया था।

    इस बयां के बाद राजस्थान के एक दक्षिण पंथी संगठन ने आदित्यनाथ से माफ़ी की मांग करते हुए एक कानूनी नोटिस भेजा था।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *