Sat. Nov 23rd, 2024
    swara bhashkar kanhiaya kumaar

    मंगलवार को अपने जन्मदिन पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बेगूसराय में चुनाव प्रचार करके सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को समर्थन देने के लिए पटना की ओर रुख किया है।

    स्वरा तबसे कन्हैया की तरफ से होना चाहती थीं, जब उन्होंने बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

    स्वरा ने कहा है कि, “यह जन्मदिन मनाने का एक असामान्य तरीका है। लेकिन कन्हैया दोस्त हैं और मुझे लगता है कि वह हम सभी की ओर से एक महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर वह जीत जाते हैं तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए एक जीत होगी।

    अभिनेत्री ने अपने सामाजिक-राजनीतिक रुख के बारे में कहा है कि, “इससे पहले मैं कभी भी किसी राजनीतिक अभियान का हिस्सा नहीं रही हूं।”

    https://www.instagram.com/p/BwCWrwmHpis/

    स्वरा ने कहा कि वह “देश की तर्कसंगत और देशभक्त नागरिक के रूप में कन्हैया के विचारों से जुड़ी हुई हैं।”

    उन्होंने आगे कहा कि, “कन्हैया उन मुद्दों को उठाते हैं जो सभी भारतीयों के हैं- संवैधानिक मूल्यों और भारत के संविधान के लिए खतरा, बेरोजगारी, भीड़ हिंसा का उदय, सामाजिक न्याय की आवश्यकता और उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है क्योंकि यह जीवन को बेहतर बनाते हैं।

    मुझे लगता है कि जिम्मेदार और देशभक्त भारतीयों के रूप में हम सभी को इस विचारधारा/ या विचार प्रक्रिया से जुड़ना चाहिए।

    अपनी जन्मदिन की यादों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, “मेरा सबसे यादगार जन्मदिन 2012 में ‘मछली जल की रानी है’ के सेट पर था।

    निर्माताओं ने यह सुनिश्चित किया था कि मेरा दिन खास हो, मैंने उस दिन 8 केक काटे थे और रात में हमने पार्टी की थी।

    https://www.instagram.com/p/BvjoL5RJ5_6/

    करियर की बात करें तो अभिनेत्री का कहना है कि वह अपने प्रोडक्शन वेंचर ‘कहानीवाले’ के प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।

    उन्होंने कहा कि, “मैं एक स्क्रिप भी लिख रही हूँ जो इस साल बननी शुरू होगी। इस साल दो फ़िल्में बनाने का लक्ष्य है।”

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ऐसे लव मेकिंग सीन जिनको देखकर आपकी हंसी छुट जाएगी

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *