Mon. Dec 23rd, 2024
    अनु मलिक का साथ देने पर सोना महापात्रा ने सुनाया सोनू निगम को

    गायक सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिरते हुए नज़र आ रहे हैं। सोनू ने हाल ही में, संगीतकार-गायक अनु मलिक को अपना समर्थन दिया था जिनपर “मीटू अभियान” के तहत योन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। और उनके ऐसा करने पर, गायिका सोना महापात्रा अपने ट्विटर पोस्ट के जरिये सोनू पर जमकर बरसी हैं।

    सोना ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा-“एक करोड़पति के काम ना मिलने पर इतनी दया? उसके विशेषाधिकृत परिवार के लिए इतनी दया? उन लड़कियों और महिलाओं का क्या जिनपर उसने अत्याचार किया है? क्या इतने सारे गवाह काफ़ी नहीं हैं?”

    रिपोर्ट के अनुसार, सोनू निगम ने कहा था कि अनु मलिक पर बिना किसी सबूत के इलज़ाम लगाए जा रहे हैं और इतना होने के बाद भी उन्होंने सम्मानजनक चुप्पी बनाई हुई है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि इन आरोपों के चक्कर में उनका नाम खराब हो गया है और उनके परिवार के लिए भी ये किसी अत्याचार से कम से नहीं हैं।

    वही दूसरी और सोना ने कहा कि अनु एक ‘योन शिकारी’ हैं और इतने सालों से ऐसे ही रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे तो वो अफ़वाह के तौर पर और भी लोगों को योन शिकारी कहकर इलज़ाम लगा सकती हैं मगर फिर ये न्याय नहीं होगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *