Sat. Jan 4th, 2025
    Celina Jaitly biography in hindi

    सेलिना जेटली भारतीय फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपने आपको पहचान दिलानी शुरू की थी और ‘मिस इंडिया 2001’ को जीतने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया था। सेलिना ने ‘मिस यूनिवर्स 2001’ में भी भाग लिया था, जहाँ वो चौथे रनरअप के रूप में दिखी थी।

    उन्होंने साल 2003 से अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की थी। सेलिना ने जानशीन, सिलसिले, नो एंट्री, ज़िंदा, अपना सपना मनी मनी, शकलाका बूम बूम, गोलमाल रिटर्न्स, हेलो डार्लिंग, थैंक्यू जैसी बड़ी बड़ी फिल्मो में अभिनय किया था। उन्होंने साल 2012 के बाद फ़िलहाल तक कोई भी फिल्म में अभिनय नहीं किया है।

    सेलिना जेटली का प्रारंभिक जीवन

    सेलिना जेटली का जन्म 24 नवंबर 1981 को काबुल, अफगानिस्तान में हुआ था। सेलिना ने पंजाबी, हिन्दू परिवार में जन्म लिया था। इनके पिता का नाम ‘कर्नल वि. के. जेटली’ है और माँ का नाम ‘मीता’ है। सेलिना की माँ पेशे से भारतीय सेना की नर्स रह चुकी हैं। सेलिना का एक भाई है जिनका नाम ‘विक्रांत जेटली’ है।

    विक्रांत भी पेशे से भारतीय सेना के नौजवान सिपाही हैं। सेलिना ने अपने स्कूल की पढाई ‘सिटी मोन्टेसरी स्कूल’, लखनऊ से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘सट जोसफ’स कॉलेज’ से बी. कॉम की डिग्री हासिल की थी। अपने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के बाद सेलिना ने कुछ समय तक एक मोबाइल कंपनी में काम किया था।

    सेलिना जेटली का व्यवसायिक जीवन

    सेलिना जेटली ने साल 2001 में ‘मिस इंडिया’ का ख़िताब जीतने के बाद, उसी साल ‘मिस यूनिवर्स’ की प्रतियोगिता में भी भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में सेलिना ने चौथा पद जीता था। इसके बाद ही उन्होंने फिल्मो में अभिनय करने का सफर शुरू किया था। साल 2003 में सेलिना ने अपना डेब्यू बॉलीवुड फिल्मो में किया था। उनकी पहली फिल्म का नाम ‘जानशीन’ था। फिल्म में सेलिना ने ‘जेसिका’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    इसी साल उन्हें दूसरी बार फिल्म ‘खेल – नो आर्डिनरी गेम’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘सांझ बत्रा’ का किरदार अभिनय किया था। फिल्म ‘जानशीन’ ने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था, लेकिन फिल्म ‘खेल’ बॉक्स ऑफिस में कुछ ज़्यादा कमाई नहीं कर पाई थी।

    साल 2004 में आई फिल्म ‘जूली’ के लिए पहले निर्देशकों ने सेलिना को मुख्य किरदार को निभाने का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने इस किरदार को निभाने से साफ़ इंकार कर दिया था। सेलिना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्होंने इस किरदार को इसलिए मना किया था क्युकी वो ऐसे किसी भी किरदार को नहीं दर्शाना चाहती हैं, जिसमे की कोई बेवकूफी झलकती हो।

    उन्होंने कहा ही “जूली का किरदार ऐसा था, की उसके प्यार ने उसे छोड़ दिया तो वो वश्या बन गई। कोई भी पढ़ी लिखी लड़की ऐसा नहीं करेगी और मेरा दिमाग इस किरदार को कभी नहीं अपना सकता था। मैं ऐसा कोई किरदार नहीं निभाऊंगी जो मेरे दिमाग के खिलाफ जाता हो।” साल 2004 में ही सेलिना ने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्मो में भी कर लिया था। उनकी पहली फिल्म का नाम ‘सूर्यम’ था।

    साल 2005 में सेलिना ने फिल्म ‘सिलसिले’ में निर्देशक ‘खालिद मोहम्मद’ के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने एयर हॉस्टेस का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा ठीक ठाक टिप्पड़ियां मिली थी और दर्शको ने भी फिल्म को पसंद किया था।

    इसी साल की सेलिना की दूसरी फिल्म ‘नो एंट्री’ थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘संजना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म ने क्रिटिक्स की वाहवाही तो बटोरी ही थी और साथ में बॉक्स ऑफिस में भी बेहतरीन कमाई की थी। फिल्म ने कुल 840.9 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की सूचि में शामिल किया था। साल 2006 में सेलिना ने फिल्म ‘टॉम, डिक और हैरी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘दीपक तिजोरी’ थे। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘सेलिना’ ही था। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने कुल 250.7 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    इस साल की सेलिना की दूसरी फिल्म का नाम ‘अपना सपना मनी मनी’ था, जिसमे उन्होंने ‘सान्या’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा ठीक ठाक टिप्पड़ियां मिली थी लेकिन दर्शको ने फिल्म को बहुत पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 390.4 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की सूचि में शामिल किया था। इसी साल सेलिना ने गाने ‘ज़रा नज़रो से कहदो’ में अभिनय किया था, जो की उस साल के हिट गानों में शामिल था।

    साल 2007 की बात करे तो उस साल सेलिना को सबसे पहले फिल्म ‘रेड: द डार्क साइड’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘विक्रम भट्ट’ थे और फिल्म में सेलिना के साथ अभिनेता ‘आफताब शिवदसानी’ ने अभिनय किया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाई करते हुए नहीं देखा गया था। इसके बाद उसी साल उन्होंने फिल्म ‘शकलाका बूम बूम’ में अभिनय किया था। फिल्म में उनके अलाव बॉबी देओल, उपेन पटेल और कंगना रनौत थी। इस फिल्म को दर्शको ने ठीक ठाक पसंद किया था, लेकिन क्रिटिक्स को फिल्म बिलकुल पसंद नहीं आई थी।

    साल 2008 में सेलिना को फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ में देखा गया था, जिसमे उन्होंने एक सहायक भूमिका को निभाया था। फिल्म को क्रिटिक्स ने ठीक ही बताया था, लेकिन दर्शको को फिल्म बहुत पसंद आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 660.9 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। साल 2009 और 2010 में सेलिना ने ‘पेइंग गेस्ट’, ‘एक्सीडेंट ऑन हिल रोड’, ‘हेलो डार्लिंग’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया था, लेकिन उनकी यह सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस में बिलकुल भी कमाई नहीं कर पाई थी।

    साल 2011 में सेलिना ने कॉमेडी फिल्म ‘थैंक्यू’ में अभिनय किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने नापसंद किया था, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस में काफी तारीफ मिली थी। फिल्म ने कुल 950.6 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। इसके बाद उन्होंने एक और कन्नड़ फिल्म में अभिनय किया था, जिनका नाम ‘श्रीमती’ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में एक अच्छी कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की सूचि में शामिल किया था।

    सेलिना जेटली का निजी जीवन

    सेलिना जेटली ने अपने बॉयफ्रेंड ‘पीटर हॉग’ से साल 2011 में शादी की थी। उन्होंने साल 2012 में 2 जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया था, जिनका नाम ‘विंस्टन जटेली हॉग’ और ‘विराज जेटली हॉग’ रखा गया था।

    साल 2017 में एक बार फिर सेलिना ने दो और जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया था, जिनका नाम ‘शमशेर जेटली हॉग’ और ‘ऑर्थर जेटली हॉग’ रखा गया था।

    शमशेर के दिल में कुछ परेशानी होने की वजह से उसने अपनी जन्म के कुछ दिनों के अंदर ही अपनी माँ को अलविदा कह दिया था। सेलिना के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उनके पसंदीदा अभिनेता आमिर खान हैं और अभिनेत्रियों में उन्हें ऐश्वर्या राइ बच्चन पसंद हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *