Mon. Dec 23rd, 2024
    सृष्टी रोड़े बिग बॉस

    बिग बॉस 12 की प्रतिभागी सृष्टी रोड़े को हाल ही में बिग बॉस के घर से बेदखल कर दिया गया है। घर से बाहर आकर उन्होंने रोहित सुचंती के साथ प्यार की ख़बरों को नकार दिया है। 

    आईएएनएस (IANS) से अपने साक्षात्कार के दौरान सृष्टी ने कहा कि, “सहकलाकार रोहित और मेरे बीच कोई भी प्रेमसंबंध नहीं थे। रोहित और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। मेरा पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है और मैं उसे बहुत प्यार करती हूँ।

    रोहित इस बात का सम्मान करता है कि मेरा घर से बाहर एक बॉयफ्रेंड है और उसने कभी भी किसी सीमा का उल्लंघन नही किया है। मैंने बिग बॉस के घर में उसके साथ बहुत मज़े किये और मैं आगे भी अपनी दोस्ती बरक़रार रखूंगी।”

    बिग बॉस के घर में दो महीनों तक बने रहने के बाद रविवार को सृष्टी को कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया। सृष्टी के लिए यह चौंका देने वाला रहा है।

    https://www.instagram.com/p/Bqg-o9ElKMa/

    सृष्टी ने इसबारे में कहा है कि, “मुझे नहीं पता कि क्या गलती हुई। मेरा खेल दिन ब दिन सुधरता ही जा रहा था। यह मेरे लिए चौंका देने वाला है। मुझे नहीं लगता कि मुझे इतनी जल्दी इस कार्यक्रम से निकाला जाना चाहिए था। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे निकाल दिया जाएगा।”

    सृष्टी का बिग बॉस के घर में सफ़र काफी उतार-चढ़ाव से परिपूर्ण रहा। कई बार उन्हें घर में रोते हुए पाया गया। इस बारे में सृष्टी ने कहा कि, “यह मेरी ज़िन्दगी के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक है। इस खेल में खुद के अकेले होने से मैं आतंरिक रूप से मजबूत हुई हूँ।

    यह कमाल का अनुभव था। हालांकि यह उतार-चढ़ाव वाला रहा है पर मैं ज़िन्दगी भर इन यादों को संजोए रखूंगी।”

    https://www.instagram.com/p/Bn3-yW_B_v5/

    सृष्टी ने श्रीसंत के बारे में बताते हुए कहा कि, “घर में श्रीसंत को समझ पाने में मैं असफल रही हूँ। उनके साथ मेरा तालमेल बनता बिगड़ता रहा। मैं इस कार्यक्रम के आधार पर उनके बारे में कोई निर्णय नहीं ले रही हूँ।

    मैं घर से बाहर उनसे मिलकर यह देखना चाहती हूँ कि वह कैसे व्यक्ति हैं।” सृष्टी ने सलमान खान के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए कहा कि, “मैं सलमान से प्यार करती हूँ। मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया कि उन्होंने पक्षपात किया हो। हर सप्ताह के अंत में उनके साथ खूब मज़ा आता था।”

    सृष्टी ने यह भी कहा है कि वह उनके दोस्त करणवीर बोहरा को जीतते हुए देखना चाहती हैं। बिग बॉस में एक बाद एक हो रहे निष्कासन के बाद यह देखने में मज़ा आएगा कि अब किसे घर से बेदखल किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं टीवी कलाकार हिना खान

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *