Tue. Jan 7th, 2025
    देखिये "छिछोरे" अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और नवीन पोलीशेट्टी का 'कोई मिल गया' पर मजेदार डांस

    पुराने गीतों की धुन पर अपने हिसाब से थिरकना हर सिनेमाप्रेमी को अच्छा लगता है और उनमे बॉलीवुड सितारें भी शामिल हैं। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे फिल्म “छिछोरे” के सह-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत और नवीन पोलीशेट्टी नाचते दिखाई रहे हैं।

    सुशांत द्वारा साझा किये इस विडियो में, दोनों 1998 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के चार्टबस्टर गीत ‘कोई मिल गया’ पर नाच रहे हैं। जितना उनका डांस मजेदार है, उससे भी ज्यादा मजेदार है सुशांत का कैप्शन। उन्होंने विडियो साझा करते हुए लिखा-“कोई मिल गया पर, जादू-डांस करते दो छिछोरे, पैक-अप के बाद। नवीन पोलीशेट्टी भाई मुझे लगता है कि इस विनाशकारी प्रदर्शन के बाद हम अपनी अगली नौकरी को सुरक्षित नहीं कर सकते। भगवान हम पर कृपा करे।”

    https://www.instagram.com/p/BvbMOiyli_f/?utm_source=ig_web_copy_link

    मूल गीत में शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुख़र्जी नजर आये थे। जब ये गीत आया था तो दर्शकों द्वारा खास तौर पर युवाओं के बीच एक सुपरहिट गाना बन गया था। इस गीत में तीनो ने उर्जा से भरा डांस किया है मगर जो विडियो सुशांत ने साझा किया है उसमे उन्होंने और नवीन ने कुछ और ही कर दिया।

    दोनों ने आराम से बिस्तर पर बैठ कर इस विडियो को शूट किया है और दोनों के बीच बिलकुल भी तालमेल नहीं है जो इस विडियो को देखने में मजेदार बना रहा है। यहाँ तक कि सुशांत का किंग खान की नक़ल उतारना देखने लायक है।

    इस दौरान, “छिछोरे” एक रोमांटिक-कॉमेडी है जिसका निर्देशन दंगल फेम नितेश तिवारी कर रहे हैं। सजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन और तुषार पाण्डेय भी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे। फिल्म इस साल 30 अगस्त को रिलीज़ होगी।

    ऐसा कहा जा रहा है आमिर खान भी फिल्म में कैमियो करते दिखाई दे सकते हैं।

    https://www.instagram.com/p/Bos9ZN1F_a5/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *