Mon. Dec 23rd, 2024
    सुपर डांसर चैप्टर 3: शिल्पा शेट्टी ने डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के आने पर डाला एक प्यारा पोस्ट

    टीवी के मशहूर डांसिंग शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3‘ में जल्द एक रोमांचक एपिसोड आने वाला है जिसमे बॉलीवुड के डिस्को डांसर और अनुभवी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती नज़र आएंगे। हाल ही में, शो की जज शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और मिथुन की एक तस्वीर साझा की और इसके साथ ही दादा की तारीफ में लम्बा चौड़ा कैप्शन भी लिखा।

    उन्होंने लिखा-“आइकोनिक, लीजेंडरी, डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के साथ हूँ। उन्होंने बॉलीवुड में डिस्को का चलन शुरू किया था। वह पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपने दिन में (कुछ देशों में आज भी) अभूतपूर्व अंतर्राष्ट्रीय स्टारडम का आनंद लिया। डिस्को डांसर मेरी पसंदीदा फिल्मो में से एक थी। बड़े होते वक़्त मेरे पास केवल तीन कैसेट थी- डिस्को डांसर पहली (बाकि की तेज़ाब और चालबाज़)।”

    mithun-shilpa

    “सुपर डांसर चैप्टर 3 के सेट पर कुछ अविश्वसनीय लम्हे हुए थे। मिथुनदा के साथ फिर मंच साझा करके उदासीन और भावुक हो गयी हूँ। उन्होंने हमे हंसाया, रुलाया और हां डांस भी कराया। आपके लिए ग्रैंड सैल्यूट है सर। आपके पास सोने का दिल है। एपिसोड जरूर देखना दोस्तों।”

    तस्वीर में, शिल्पा इस गोल्डन शिम्मरी ऑउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही थी जबकि मिथुन ब्लैक ऑउटफिट में गज़ब ढा रहे थे। सुपरस्टार कुछ वक़्त से केरल में पीठ दर्द के लिए चिकित्सा के लिए गए हुए थे लेकिन अब वह लौट आये हैं।

    shilpa shetty

    डांस रियलिटी शो को शिल्पा के अलावा मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर और निर्देशक अनुराग बसु भी जज करते हैं। शो पहले सीजन से ही सुपरहिट रहा है और इस सीजन भी अच्छी रेटिंग्स हासिल कर रहा है।

    https://youtu.be/E5gHF8J7eqE

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *