Fri. Jan 3rd, 2025
    जवानी हमारी जानेमन थी: सलमान खान ने साझा किया "भारत" का दूसरा पोस्टर

    कल सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “भारत” का पहला पोस्टर जारी किया था जिसमे वह एक बूढ़े आदमी के किरदार में दिखाई दे रहे थे। उनके पोस्टर को हर जगह से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। और अब आज, सुल्तान ने फिल्म से दूसरा पोस्टर जारी किया है जिसमे उनकी जवानी का रंग देखने को मिल रहा है।

    सलमान ने दूसरा पोस्टर जारी करते हुए लिखा-“जवानी हमारी जानेमन थी।” इस तस्वीर में, सलमान का युवा लुक नज़र आ रहा है जिसमे उन्होंने अतरंगी कपड़े और काला चश्मा लगाया हुआ है। पोस्टर को देख कर लग रहा है उनकी जवानी किसी सर्कस में बीती थी। और कमाल की बात ये है कि पोस्टर में अगर आप गौर से देखे तो आपको दिशा पटानी भी नज़र आ जाएंगी। आप भी देखिये उनका पोस्टर-

    https://www.instagram.com/p/BwTgMPGlIRG/?utm_source=ig_web_copy_link

    अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को आएगा। पीरियड-ड्रामा फिल्म में कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म इस साल 5 जून को रिलीज़ हो रही है और भाईजान एक बार फिर, ईद के मौके पर धमाका करने आ रहे हैं।

    अब सलमान के पहले पोस्टर की बात की जाये तो, सलमान खान ऐसे रूप में हैं जैसे पहले कभी नहीं देखे गए। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है-“जितने सफ़ेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी ज़िन्दगी रही है।”

    https://www.instagram.com/p/BwQ7bL4Fp4p/?utm_source=ig_web_copy_link

    “भारत” 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का एक आधिकारिक रूपांतरण है और सलमान को पूरी फिल्म में 5 अलग-अलग अवतारों में देखा जाएगा, जैसा कि फरवरी में जारी किए गए टीज़र में सामने आया था।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *