Sun. Jan 5th, 2025
    कपिल शर्मा शोस्रोत: इन्स्टाग्राम

    कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा काफी समय से छोटे पर्दे से गायब थे। पिछले समय से ना उनके टीवी शो कुछ खास कमाल दिखा पा रहे थे और ना उनकी फिल्में। मगर अब पूरे जोश के साथ वो एक बार फिर टीवी पर अपने नए कॉमेडी शो के साथ लौट रहे हैं। वे “द कपिल शर्मा शो” के माध्यम से टीवी पर शानदार वापसी करने जा रहे हैं। और इसमें उनका साथ देंगे बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान। सलमान खान केवल इस शो के निर्माता ही नहीं होंगे बल्कि इसके पहले एपिसोड में अपने भाई अरबाज़ खान और सोहेल खान के साथ पहले मेहमान भी बनेंगे। ये दोनो एपिसोड 5 और 6 दिसंबर को शूट भी हो चुके हैं। दिन की शुरुआत पूजा से हुई और फिर देर रात तक उनका शूट चलता रहा।

    पिछले शो की तरह इस शो में जज के रूप में नज़र आएंग- नवजोत सिंह सिद्धू। वे सलमान की तारीफ में हर बार की तरह एक शायरी कहते हैं जिसमे वे सलमान की तुलना एक बाज़ से करते हैं। सलमान इसे सुनकर हसते हसते लोट पोट हो जाते हैं जिसे देखकर दर्शको में भी एक अलग तरह का उत्साह भर जाता है। इस एपिसोड में जमकर हसी का तड़का लगाया जाएगा। सलीम खान की एक झलक भी दिखाई जाएगी जिसमे वे अपने बच्चो के बचपन की कुछ दिलचस्प यादें ताज़ा करते दिखेंगे।

    दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक के बाद अब कपिल भी जल्द अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं। शो के दौरान, सलमान ने कपिल को इस शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भी दी मगर जब कपिल ने सलमान से उनकी शादी के बारे में पूछा तो तीनो भाइयों में से किसी के पास भी कोई जवाब नहीं था।

    मगर इस शो के बारे में सबसे नयी और हैरान करने वाली बात है कृष्णा अभिषेक का कपिल शर्मा के शो में उपस्थित होना। इन दोनों ने अपने पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक नयी शुरुआत करने का फैसला लिया है। इस शो में कृष्णा अलग अलग किरदारों को निभाते नज़र आएंगे।

    ख़बरों के अनुसार, ‘सिम्बा‘ के स्टार्स रणवीर सिंह और सोनू सूद भी इस शो में जल्द नज़र आ सकते हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *