Wed. Jan 8th, 2025
    सलमान खान ने इंदौर में शुरू की "दबंग 3" की शूटिंग, देखिये सेट से पहली तस्वीर

    पूरे 7 साल बाद, सलमान खान फिर चुलबुल पांडेय के अंदाज़ में नज़र आने वाले हैं। ‘दबंग’ फ्रैंचाइज़ी के पहले भाग का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था, जबकि दूसरे भाग की कमान अरबाज़ खान के हाथों में थी। और अब “दबंग 3” का निर्देशन प्रभुदेवा करने वाले हैं। सलमान और अरबाज़ के अलावा, सोनाक्षी सिन्हा भी इस फिल्म में सलमान की पत्नी रज्जो का किरदार दोहराने वाली हैं।

    फिल्म की शूटिंग अज इंदौर में शुरू हो गयी है, जहाँ सलमान और अरबाज़ का जन्म हुआ था।

    सलमान ने अपने सोशल मीडिया के जरिये इस खबर की जानकारी दी। उन्होंने अरबाज़ के साथ एक विडियो पोस्ट किया जिसमे वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं-“अरबाज़ खान और मैं अभी इंदौर पहुँचे हैं जहाँ हम दोनों पैदा हुए और दबंग की शूटिंग करने मंडलेश्वर और महेश्वर जा रहे हैं जहाँ हमारी दादा की पोस्टिंग हुई थी जब वह पुलिस फाॅर्स में थे।” अरबाज़ ने आगे कहा-“सही है। तो, कल हमारे शूट का पहला दिन होने वाला है। दबंग 3 कल शुरू होगी।”

    https://www.instagram.com/p/BvrJYOFgkt4/?utm_source=ig_web_copy_link

    सलमान के पोस्ट पर, सोनाक्षी ने भी टिपण्णी कर लिखा-“जल्द ही तुमसे मिलूंगी।”

    हालांकि, फिल्म की शूटिंग आज शुरू हो चुकी है। तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस खबर की सूचना दी। उन्होंने लिखा-“शूट आज से शुरू हो गया। सलमान खान ‘दबंग 3’ में चुलबुल पांडेय के रूप में वापसी कर रहे हैं।”

    वही दूसरी तरफ, सलमान ने भी सेट से एक तस्वीर साझा की है जो उनके फैंस को उत्साहित कर देगी। इस तस्वीर में सलमान का चहरा तो दिखाई नहीं दे रहा मगर उन्होंने वही दबंग अंदाज़ में शर्ट में चश्मा लगा रखा है। निर्देशक प्रभुदेवा भी नज़र आ रहे हैं। देखे तस्वीर-

    फिल्म में विलन की बात करते हुए, एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया था-“पिछली दो फिल्मों के मुकाबले, ये फिल्म ज्यादा समकालीन है क्योंकि चुलबुल पांडेय, विलन-कन्नड़ अभिनेता सुदीप के साथ बिल्ली और चूहे वाला खेल खेलेंगे, जिनका किरदार एक मुख्य किरदार जैसा है जो बहुत ही डार्क है।”

    “दबंग 3” इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *