Thu. Dec 19th, 2024
    'मिले जब हम तुम' फेम सनाया ईरानी, मोहित सहगल और अर्जुन बिजलानी का हुआ मिनी-रियूनियन, देखिये तसवीरें

    टीन-ड्रामा ‘मिले जब हम तुम’ तो आपको याद ही होगा ना? शो में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेताओं का एक शादी के दौरान, मिनी-रियूनियन हुआ था। सनाया ईरानी, मोहित सहगल और अर्जुन बिजलानी की साथ में तसवीरें देख कर आपको भी शो के उन पुराने दिनों की याद आ जाएगी जिनके लिए आप ये शो देखा करते थे।

    इन तस्वीरो में, सनाया और मोहित के साथ साथ अर्जुन अपनी पत्नी नेहा लक्ष्मी के साथ पहुंचे थे। उन चारो के साथ साथ टीवी की मशहूर अभिनेत्री दृष्टि धामी और उनके व्यव्यसायी पति नीरज खेमका भी पार्टी का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। देखिये सबकी तसवीरें-

    आपकी यादो को ताज़ा करते हुए, हम याद दिला दे कि शो में जहाँ अर्जुन ने पढ़ाकू मयंक शर्मा का किरदार निभाया था, वही उनके विपरीत अभिनेत्री रति पांडे नज़र आई थी जो इस पार्टी से गायब रही। सनाया ने एक नादान टोपर का किरदार निभाया था जबकि मोहित कॉलेज के हैण्डसम हंक और स्टड सम्राट की भूमिका में दिखाई देते थे जिन्हें सभी प्यार से सैम बुलाते थे। शो के दो सीजन आये थे जिन्हें दर्शको से बहुत प्यार मिला था। इन चारो के अलावा, नवीना बोले भी अहम किरदार में दिखाई दी थी।

    Image result for Miley Jab Hum Tum

    Related image

    इस दौरान, अर्जुन इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 2’ की होस्टिंग कर रहे हैं। साथ ही वह डेली सोप ‘इश्क में मरजावां’ में दीप का किरदार निभा रहे हैं। शो जल्द खत्म होने वाला है। सनाया आखिरी बार वेब शोज ‘वोडका शॉट्स’ और ‘जिंदाबाद’ में नज़र आई थी। वह जल्द ही मशहूर निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट के आगामी प्रोजेक्ट ‘घोस्ट’ में भी दिखाई दी थी। मोहित की बात की जाये तो, वह आखिरी बार शो ‘लव का है इंतज़ार’ में नज़र आये थे।

    https://youtu.be/1v3qf8pHQgY

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *