Fri. Sep 13th, 2024
    विराट कोहली

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर की टीम को रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 118 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 231-2 रन बनाए, जिसमें ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने (100*) और जॉनी बेयरस्टो ने (114) रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

    232 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को अफगानिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद नाबी ने शुरु से जकड़ लिया और अपने 4 ओवर के स्पैल में कुल 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसकी वजह से विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 113 रन ही बना सकी। हार के बाद विराट कोहली ने कहा, यह अबतक की आरसीबी की सबसे शर्मनाक हार थी और मैच में पहली गेंद से हमारे पक्ष के लिए कुछ सही नही हो रहा था।

    कोहली ने कहा एसआरएच की टीम ने हमें हर विभाग में मात दी और उन्होने डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की शानदार पारी के लिए उनकी सराहना की। कोहली ने कहा उनका जो निर्णय था खुद को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का उससे टीम को ज्यादा संतुलन मिलता। 30 वर्षीय ने कहा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को मैच से हमारी आईपीएल 2109 की जीत की शुरुआत होगी।

    कोहली ने कहा, ” यह अब तक की हमारी सबसे बेकार हार थी। इसके बारे में मैं कुछ बता भी नही सकता। मैच की पहली गेंद से हमारी दूसरी इनिंग की आखिरी विकेट था हमारे पक्ष के लिए कुछ भी ठीक नही रहा। एक गुणवत्ता वाली टीम ने हमें हार विभाग में मात दी है। उन्होने यह दिखाया कि वह चैंपियन टीम है- वह पिछले साल उपविजेता रहे थे और उससे पहले उन्होने हमें 2016 में उन्होने हमें फाइनल में हराया था। पूरा श्रैय ( वार्नर और बेयरस्टो) को जाता है- क्योंकि हम पिच में कुछ अलग करना चाहते थे, लेकिन जब इन दोनो बल्लेबाजो ने खेलना शुरु किया तो वह चीजे हमारे लिए बदल गई- औऱ हमारे फिल्डर्स द्वारा भी कई कैच छोड़ी गई थी। उनको कल अच्छा खेल खेला और वह जीतना के योग्य थे।”

    आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा, ” मैंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने इसलिए उतरा मुझे लगा इससे हमें अच्छी शुरुआत मिल सकती है और टीम को एक संतुलन मिल जाएगा, और मैं और डिविलियर्स विपक्षी टीम को दबाव में डाल पाएंगे। हमारे खिलाड़ियो को अब अपनी जिम्मेदारी समझकर अच्छे चुनौती देने की जरूरत है क्योंकि अब हमारे पास केवल 11 मैच और बाकि है। हम राजस्थान के खिलाफ अगले मैच में अच्छा करने की कोशिश करेंगे।”

    अपने शुरुआती तीन मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है।

    सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच की हाईलाइट आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *