Sun. Jan 5th, 2025
    "संजू" को मिली आलोचना पर संजय दत्त: कोई भी किसी की छवि सफ़ेद करने के लिए 50-60 करोड़ रूपये खर्च नहीं करेगा

    पिछले साल बॉलीवुड को अब तक की सबसे सफल बायोपिक मिली “संजू” जो बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की ज़िन्दगी पर बनाई गयी थी। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजू बाबा का किरदार निभाया था। जबकि फिल्म को शानदार प्रदर्शन के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, कई लोगों ने ये कहकर भी फिल्म की निंदा की कि मेकर्स ने संजय की विवादित छवि को सफ़ेद करने की कोशिश की है।

    फिल्म में संजय की ज़िन्दगी के हर अच्छे और मुश्किल पहलु को दिखाया गया। पिता सुनील दत्त और माँ नर्गिस के साथ उनका रिश्ता, ड्रग्स की लत लगना, जेल की सजा और 1993 का बॉम्बे ब्लास्ट।

    जबकि रणबीर अपने प्रदर्शन के लिए कई अवार्ड्स जीत रहे हैं, संजय ने इस बायोपिक पर बात की और बताया कि कैसे वह पहले अभिनेता हैं जिनके जीवन काल में उनके ऊपर बायोपिक बनी है। DNA को दिए इंटरव्यू में, संजू ने बताया कि जबकि उनकी कहानी अच्छी है, ये संवेदनशील भी है।

    उनके मुताबिक, “मैं अत्यंत खुश, गर्वित और विनम्र था अपने ऊपर बायोपिक बनती देख। इसका मतलब है कि मेरा जीवन पागलपंती से भरा रहा होगा। हर कोई जानता है कि मैंने सभी मुश्किलों से उभर कर वापसी की है। मुझे लगता है कि ये एक अच्छी कहानी है और राजू हिरानी इसका निर्देशन करने वाले सही व्यक्ति थे। ये एक संवेदनशील मुद्दा है।”

    https://www.instagram.com/p/BUgwTOuhZGF/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BiGdrWUgrnm/?utm_source=ig_web_copy_link

    संजय ने उन इल्जामो पर भी बात की जो फिल्म की रिलीज़ के वक़्त से ही लग रहे हैं कि फिल्म में उनकी छवि सुधारने की कोशिश की गयी है। उन्होंने बताया-“मैं जानता हूँ कि कई लोगों ने कहा है कि ये सफेदी की प्रक्रिया है। सच कहूँ, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कोई भी किसी की छवि सांफ या सफ़ेद करने के लिए 50-60 करोड़ रूपये से ज्यादा का खर्च नहीं करेगा। मेरी सफेदी हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने मुझे क्लीन चिट दी और कहा कि मैं आतंकवादी नहीं हूँ।”

    उन्होंने ये भी कहा-“ऊपर से, अगर फिल्म में सच्चाई के अंश नहीं होते तो वह 334.57 करोड़ रूपये का व्यापार नहीं करती। निश्चित रूप से, दर्शकों के दिल को कुछ तो छूया होगा।”

    फिल्म में विक्की कौशल, दिया मिर्ज़ा, परेश रावल, जिम सर्भ, मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर भी नज़र आये थे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *