Thu. Sep 12th, 2024
    संजय दत्त ने अपनी मराठी फिल्म 'बाबा' की पिता सुनील दत्त को समर्पित

    बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की ज़िन्दगी जितनी भी कठिनाइयों के भरी रही हो लेकिन एक व्यक्ति जिसने कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा, वो थे उनके पिता और अनुभवी अभिनेता-राजनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt)। सुनील ने अंतिम सांस तक अपने बेटे को अपने सायें में सुरक्षित रखा था। इसलिए आज जब संजय की पहली मराठी फिल्म ‘बाबा’ का मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ है तो उन्होंने इसे अपने पिता को समर्पित किया है।

    संजय ने अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को साझा करते हुए लिखा-“हमारी पहली मराठी फिल्म ‘बाबा’ को उस व्यक्ति को समर्पित कर रहा हूँ जो हर वक़्त मेरे जीवन में स्थिर रहे! आपसे प्यार करता हूँ डैड।”

    https://www.instagram.com/p/By11mM-nVbF/?utm_source=ig_web_copy_link

    जब आप इस मोशन पोस्टर को देखेंगे तो आपको काफी सुखदायक महसूस होगा। पोस्टर में खूबसूरत खेत नज़र आ रहे हैं और एक छोटा बच्चा अपने पिता की साइकिल के पीछे बैठा है। उसको देखकर देख लग रहा है कि उसे अपने पिता के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है। ये स्पष्ट है कि फिल्म बाप और बेटे के इस खूबसूरत सम्बन्ध पर आधारित होगी।

    संजू बाबा ने कई बार इंटरव्यू और सोशल मीडिया के जरिये ये उल्लेख किया है कि उनकी ज़िन्दगी में अपने पिता की क्या अहमियत है। हाल ही में IANS को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया-“मैं आज जो कुछ भी हूँ अपने पिता की वजह हूँ। वह मेरी प्रेरणा है और मैं हर दिन उन्हें याद करता हूँ। मैंने हमेशा उनके साथ आसान रिश्ता साझा नहीं किया था लेकिन वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। काश वो आज यहाँ होते और मुझे एक स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में देख पाते और देखते कि मेरे    पास कितना सुन्दर परिवार है। उन्हें गर्व होता।”

    Image result for संजय दत्त सुनील दत्त

    अभिनेता द्वारा निर्मित फिल्म ‘बाबा’ का निर्देशन राज गुप्ता ने किया है और इसमें दीपक डोबरियाल, नंदिता धुरी, अभिजीत खांडकेकर, स्पृहा जोशी और चितरंजन गिरी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी मनीष सिंह ने लिखी है। फिल्म 2 अगस्त को रिलीज़ होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *